/newsnation/media/media_files/2025/12/17/kapil-priyanka-2025-12-17-16-44-54.jpg)
Kapil-Priyanka Photograph: (Netflix)
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सीजन एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने आ रहा है. शो का पहला प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नजर आने वाली है. प्रोमो में प्रियंका और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक दूसरे खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी पति निक जोनस से मुलाकात कैसे हुई थी. चलिए जानते हैं इस बारे में-
मस्ती करते दिखें प्रियंका-कपिल
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4’ का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें प्रियंका चोपड़ा की बतौर गेस्ट शो में एंट्री होती है. शो में आते ही प्रियंका कपिल की फिटनेस को देखकर शॉक्ड हो जाती हैं. वह कहती हैं, ‘ये इतना फिट कैसे हो गया?’ इस पर कपिल अंग्रेजी में बोलते हैं, ‘मैं चार हीरोइनों के साथ एक फिल्म कर रहा था’, जिसके बाद देसी गर्ल उनकी अंग्रेजी देखकर शॉक्ड रहती हैं फिर जब वो अपनी अंग्रेजी बोलना शुरू करती हैं तो कपिल शांत हो जाते हैं. इसके बाद कॉमेडियन अपना फनी रिएक्शन देते हुए कहते है कि ये अभी तक भारत में नहीं आई है. उनकी बाते सुनकर हर कोई हंसने लगता है.
कैसे निक से मिली प्रियंका?
प्रोमो में आगे प्रियंका कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की अन्य कास्ट के साथ मस्ती करती दिखीं. वहीं, इस दौरान कपिल ने प्रियंका से निक जोनस (Nick Jonas) से पहली मुलाकात के बारे में पूछा. कपिल ने कहा- 'आप और निक कहां मिले थे पहली बार? कबूतर से भेजा था मैसेज?' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'कबूतर नहीं लेकिन ट्विटर की जो चिड़िया है उससे.' फिर कपिल शर्मा जवाब देते हैं- 'ट्विटर पर हम भी हैं. हम पर केस हो गए, सजन परदेस हो गए.' कॉमेडियन का ये कमेंट सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं. वहीं, शो की बात की जाए तो ये 20 दिसंबर, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: कब स्ट्रीम होगा चौथा सीजन, क्या होगा स्पेशल, कौन होंगे पहले गेस्ट, जानें सब कुछ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us