/newsnation/media/media_files/2025/12/16/priyanka-chopra-first-guest-of-the-great-indian-kapil-show-season-4-stream-on-netflix-from-20-decemb-2025-12-16-16-20-44.jpg)
Photograph: (Netflix)
The Great Indian Kapil Sharma Show Season 4: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसी का फुल डोज देने के लिए तैयार हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का चौथा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है और इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में मस्ती, हंसी और स्टार्स की दिलचस्प बातचीत का तड़का लगने वाला है. जो लोग बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर ये है कि अब इसकी स्ट्रीमिंग डेट सामने आ चुकी है.
कपिल ने शेयर किया पोस्ट
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का ये पॉपुलर शो 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. सबसे खास बात ये है कि चौथे सीजन का पहला एपिसोड बेहद स्पेशल होने वाला है, क्योंकि इसके प्रीमियर में मेहमान बनकर आ रही हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा. कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. प्रियंका के आने से शो का लेवल और भी हाई होने वाला है, क्योंकि उनकी पर्सनालिटी, ग्लोबल स्टारडम और मजेदार किस्से दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाले हैं.
ये एक्ट्रेस होगी शो की फर्स्ट गेस्ट
दरअसल, कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भारत दौर के दौरन कपिल शर्मा के साथ देखा गया था, जिसके वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हुए थे. तभी से फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि शायद पीसी शो की शूटिंग के लिए आई हैं, और अब उन कयासों पर मुहर लग चुकी है. चौथे सीजन में नए सेगमेंट्स, फ्रेश ह्यूमर और बड़े सेलेब्स की मौजूदगी शो को और खास बनाएगी. कुल मिलाकर, द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Sharma Show Season 4) का नया सीजन हंसी और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज लेकर आ रहा है, जिसका इंतजार करना पूरी तरह वाजिब है.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर से कितनी अलग होगी 'Border 2'? इस बार 'आसमान, जमीन और समुंदर' से दुश्मनों की घेराबंदी करेंगे सनी देओल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us