रवींद्रनाथ टैगोर का कपिल के शो में हुआ अपमान, भेजा गया नोटिस, सलमान खान का नाम भी आया सामने

Kapil show receives legal notice: कपिल शर्मा के पॉपुलर नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस वक्त पॉलिटिशियन और एक्टर नवजोत सिंह सिद्धू के कमबैक को लेकर चर्चा में है. इसी बीच हाल ही में कपिल के शो को BBMF ने लीगल नोटिस भेजा है. जानिए वजह...

Kapil show receives legal notice: कपिल शर्मा के पॉपुलर नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस वक्त पॉलिटिशियन और एक्टर नवजोत सिंह सिद्धू के कमबैक को लेकर चर्चा में है. इसी बीच हाल ही में कपिल के शो को BBMF ने लीगल नोटिस भेजा है. जानिए वजह...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
rfvrere

रवींद्रनाथ टैगोर का कपिल के शो में हुआ अपमान

kapil show receives legal notice: कपिल शर्मा बीते कई सालों से अपनी काॅमेडी से लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. इन दिनों उनका शो नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है.'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. टीवी की तरह ही ओटीटी पर भी कपिल का ये शो छा गया है. इन दिनों कपलि का ये शो पॉलिटिशियन और एक्टर नवजोत सिंह सिद्धू के कमबैक को लेकर चर्चा में है. हालांकि इसी बीच शो कुछ विवादों में फंसता नजर आ रहा है.

Advertisment

विवादों में आया कपिल का शो

दरअसल, कपिल को शो में बंगाली समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ दिवंगत नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की छवि को खराब करने के लिए लीगल नोटिस मिला है. यह नोटिस बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (BBMF) के अध्यक्ष डॉ. मंडल ने अपने कानूनी सलाहकार नृपेंद्र कृष्ण रॉय के ज़रिए भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कुछ ऐसी हरकतें की गई हैं जो महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर के प्रति अपमानजनक हैं. यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बंगालियों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को आहत करने का जोखिम पैदा करते हैं.

शो के निर्माताओं ने दी सफाई

वहीं अब इस नोटिस का जवाब देते हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो के निर्माताओं ने कहा कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक कॉमेडी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य केवल मनोरंजन करना है, उनका टैगोर के काम और विरासत को गलत तरीके से पेश करने का कोई इरादा नहीं था.'  

सलमान के प्रोडक्शन हाउस को भी भेजा गया नोटिस

वहीं इसी बीच सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को भी इस विवाद से जुड़ा एक कानूनी नोटिस मिलने की अफवाह उड़ रही है. हालांकि, अब एक्टर की टीम ने एक बयान जारी कर खुद को द ग्रेट इंडियन कपिल शो से दूर कर लिया है. उन्होंने बयान में कहा है कि  'नेटफ्लिक्स पर प्रसारित 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.'

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अकेली पड़ गईं मलाइका अरोड़ा, कुछ यूं बयां किया दिल का हाल

Kapil Sharma latest-news The Great Indian Kapil Show Season 2 Salman Khan Entertainment News in Hindi Rabindranath Tagore The Great Indian Kapil Sharma show
Advertisment