अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अकेली पड़ गईं मलाइका अरोड़ा, कुछ यूं बयां किया दिल का हाल

Malaika Arora breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने सितंबर के महीने में सुसाइड कर लिया था. वहीं अर्जुन कपूर से भी उनका ब्रेकअप हो गया है. एक्ट्रेस अब काफी अकेली हो गई हैं. इसी बीच अब उनका एक नया वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह अपने दिल का हाल बयां करती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
रकपकरपकत

मलाइका ने बयां किया दिल का हाल

Malaika Arora breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बीते कुछ समय से मुश्किल भरे दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में उनके पिता का निधन हुआ था. वहीं अब एक्ट्रेस का उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से भी ब्रेकअप हो गया है. दोनों का रिलेशनशिप अक्सर चर्चाओं में रहता था.कभी दोनों वेकेशन पर साथ जाते तो कभी दोनों साथ में रेस्टोरेंट में दिखते थे. लेकिन अब इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन के इवेंट में खुद को सिंगल बताकर मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म कर दिया.

Advertisment

ब्रेकअप के बाद अकेली पड़ी मलाइका

वहीं ब्रेकअप के बाद से ही मलाइका लगातार इंस्टाग्राम पर दर्दभरे पोस्ट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां कर रही हैं. अब हाल ही में एक बार फिर मलाइका ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये क्यास लगा रहे हैं कि मलाइका अरोड़ा अंदर से काफी परेशान हैं. 

यूं किया दिल का हाल बयां

दरअसल, हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. उनके इस टी-शर्ट पर लिखे Quote ने लोगों का ध्यान खींचा. मलाइका के टी-शर्ट पर लिखा है-  'I'm Boring Baby, All I Do is Make Money And Come Home.'इसका मतलब है कि 'मैं बोर हो रहाी हूं बेबी, मैं बस पैसे कमाती हूं और घर आ जाती हूं.' वहीं मलाइका ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. वो लिखती हैं कि 'जब आपकी टी-शर्ट सच बोलती है, तो आपको बस इसे दो बार पढ़ना होगा.' अब मलाइका के इस पोस्ट से साफ है कि एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद काफी अकेली हो गई हैं. अब उनके इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी को 'कंगुवा' में डीप क्लीवेज दिखाना पड़ा भारी, सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति

latest-news Arjun Kapoor Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Malaika Arora Bollywood Gosssip
      
Advertisment