दिशा पाटनी को 'कंगुवा' में डीप क्लीवेज दिखाना पड़ा भारी, सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति

Disha patani deep cleavage: सूर्या और बॉबी देओल स्टारर कंगुआ कल यानी कि '14 नवंबर' को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में आ गई है, जिसकी वजह फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
गहत,हगत,हग

दिशा पाटनी को 'कंगुवा' में डीप क्लीवेज दिखाना पड़ा भारी

Disha patani deep cleavage: सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर 'कंगुवा' कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. देशभर में इस फिल्म की चर्चा हो रही है. 'कंगुवा' की एडवांस बुकिंग ओपन है और फिल्म की टिकट भी धड़ल्ले से बिक रही हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को शिवा सूर्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को स्टूडियो ग्रीन के केई ज्ञानवेल राजा, वामसी कृष्णा रेड्डी और यूवी प्रोडक्शंस के प्रमोद उप्पलपति ने प्रोड्यूस किया है. वर्ल्डवाइड रिलीज की वजह से फिल्म को लेकर और भी ज्यादा हाइप बना हुआ है.

Advertisment

'कंगुवा' का नया गाना विवादों में

लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गया है, जिसकी वजह फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं. दरअसल, हाल ही में फिल्म का 'योलो- यू ओनली लिव वन्स' गाना रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में सूर्या और दिशा की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन इस गाने को देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जाहिर की है. जानिए क्यों. 

दिशा के क्लीवेज पर सेंसर बोर्ड को हुई आपत्ति

दरअसल, सेंसर बोर्ड के इस गाने पर आपत्ति जाहिर करने की वजह दिशा पाटनी के कपड़े हैं. इस गाने में दिशा पाटनी का डीप क्लीवेज दिख रहा है और इसी मुद्दे पर सेंसर बोर्ड  ने सख्ती से आपत्ति जाहिर की है. CBFC ने इस हिस्से को तीन सेकंड के लिए मोडिफाई या हटाने की सलाह दी है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने आखिरी फैसला फिल्म के प्रोड्यूसर पर छोड़ दिया है. भले ही 'कंगुवा' फिल्म के गाने में दिशा पाटनी के ग्लैमरस दिखने पर विवाद खड़ा हुआ हो, लेकिन इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और बार-बार देख भी रहे हैं. अब तक इस गाने को 4M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि 'कंगुवा' इस साल की सबसे सबसे महंगी फिल्म में से एक है. इस फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 देशों में की गई है.

ये भी पढ़ें- वरुण धवन की सीरिज 'सिटाडेल' ने बनाया रिकॉर्ड, दुनियाभर में हासिल किए सबसे ज्यादा व्यूज

latest-news Kanguva film Surya Entertainment News in Hindi film Kangua trailer Kanguva film Kanguva Bobby Deol film Kanguva Disha Patani Bobby Deol controversy Bollywood News
      
Advertisment