ऐश्वर्या राय के साथ दिख रही बच्ची है बिपाशा बसु की सौतन, बड़ी होकर दिखती हैं बेहद ग्लैमरस, लेटेस्ट फोटो देख कर पहचान नहीं पाएंगे

Aishwarya rai viral photo: ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही हैं. बता दें कि ये बच्ची बिपाशा बसु की सौतन हैं. वहीं ये बड़ी होकर बेहद हाॅट दिखती हैं.

Aishwarya rai viral photo: ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही हैं. बता दें कि ये बच्ची बिपाशा बसु की सौतन हैं. वहीं ये बड़ी होकर बेहद हाॅट दिखती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Prodv dsject (33)

कौन हैं ऐश्वर्या राय साथ नजर आ रही ये बच्ची?

Aishwarya rai viral photo: सोशल मीडिया पर आए दिन सेलेब्स से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है. इसी बीच अब हाल ही में एक तस्वीर इस वक्त लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय एक छोटी सी बच्ची के साथ नजर आ रही हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के साथ दिखने वाली ये छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो चुकी है और एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी है.

Advertisment

कौन हैं ये बच्ची?

जी हां, ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रही इस बच्ची की अब की तस्वीरें अगर आप देख लेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. तस्वीर में क्यूट सी नजर आ रही ये बच्ची अब बेहद खूबसूरत और हाॅट दिखती हैं. इसके अलावा ये बच्ची टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वहीं इन्हें आप लोगों ने कई सीरीज में भी देख चुके हैं. वहीं आपको बता दें कि ये हसीना बिपाशा बसु की सौतन हैं. अगर इतने हिंट देने का बाद भी अगर आप इस बच्ची को पहचान नहीं पाए हैं, तो आइए आपको बताते हैं इस बच्ची का नाम.

New Projecfb fgt (34)

इन शोज में आ चुकी हैं नजर

बता दें यह बच्ची एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट हैं, जिनकी  ऐश्वर्या राय के साथ बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जेनिफऱ ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र, कसौटी ज़िन्दगी की, बेहद, बेपनाह, बेहद 2, सीरियल में अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. वहीं 'बेहद' में उनके ग्रे शेड के किरदार को लोगो ने इस  क्रद पसंद किया कि उनका माया का किरदार हर किसी के दिलों-दिमाग में बस गया. 

जेनिफर की पर्सनल लाइफ 

वहीं जेनिफर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. दोनों टीवी शो, 'कसौटी जिंदगी की' के सेट पर मिले. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद 9 अप्रैल 2012 को करण और जेनिफर ने शादी कर ली. हालांकि शादी के 2 साल बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया.वहीं जेनिफर से तलाक लेने के बाद करण सिंह ग्रोवर ने 28 अप्रैल, 2016 को बाॅलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली. कपल एक बेटी के पैरेंट्स बन चुके हैं, जिनका नाम उन्होंने देवी रखा है. वहीं जेनिफर फिलहाल अपनी जिंदगी अकेले गुजार रही हैं. 

ये भी पढ़ें- MahaKumbh: 'नई यात्रा शुरू कर रहा हूं', मशहूर सिंगर ने संगम में डुबकी लगाने के बाद कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें jennifer winget jennifer winget karan singh grover jennifer winget karan singh grover divorce jennifer winget husband jennifer winget movies jennifer winget debut Jennifer Winget children Jennifer Winget Bepannah jennifer winget career Jennifer Winget Childhood Photo jennifer winget child actor
      
Advertisment