/newsnation/media/media_files/2025/01/25/KTlY2CkAnjdHZhXAMP2W.jpg)
गुरु रंधावा ने लगाई संगम में डुबकी
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेला चल रहा है, जो 26 फरवरी को समाप्त होने वाला है. इस मेले में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी सितारे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) और भाग्यश्री (Bhagyashree) तक महाकुंभ में पहुंच कर संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं अब हाल ही में एक और मशहूर सिंगर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
गुरु रंधावा ने लगाई संगम में डुबकी
जी हां, जिस सिंगर की हम बात कर रहे हैं वो सिंगर गुरु रंधावा हैं, जिन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में गुरु रंधावा ने प्रयागराज का खूबसूरत नजारा दिखाया है. वीडियो में उन्होंने आरती से लेकर संगम के आसपास की खूबसूरत सजावट तक की झलकियां दिखाई है. वहीं अंत में उन्होंने अपनी संगम में डुबकी लगाने की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर ने नाव की सवारी भी की, इसके बाद उन्होंने शाम को आरती भी देखी. इतना ही नहीं इस दौरान गुरु रंधावा ने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई.
सिंगर करने वाले हैं नई शुरुआत
इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने कैप्शन में लिखा है- 'प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला, जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता पनपती है. भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं. हर हर गंगे!' गौरतलब है कि गुरु रंधावा के नाम से मशहूर गुरशरणजोत सिंह रंधावा पंजाब के मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला म्यूजिक वीडियो ‘सेम गर्ल’ रिलीज किया था, जिससे उन्हें खूब सफलता मिली. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने ने फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के मशहूर गाने ‘सूट सूट’ से डेब्यू किया था. इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसके बाद तो गुरु रंधावा इंडस्ट्री में छा गए.
ये भी पढ़ें- किन्नर बन गईं ममता कुलकर्णी? जानिए ऐसा क्या हुआ कि एक्ट्रेस को लेना पड़ा इतना बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us