आखिरकार रिलीज हुआ The Family Man 3 का पहला वीडियो, धमाकेदार एक्शन के साथ लौटे मनोज बाजपेयी

The Family Man 3 Announcement Video: इस वक्त फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, मच अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

The Family Man 3 Announcement Video: इस वक्त फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, मच अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Family Man 3 first video released Manoj Bajpayee returns with explosive action watch video

The Family Man 3 Announcement Video

The Family Man 3 Announcement Video: मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां, लंबे वक्त के बाद अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. हाल ही में इस सीरीज का अनाउंसमेंट पोस्टर सामने आया था और अब मेकर्स ने इसका आफिशियल अनाउंसमेंट वीडियो भी जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

Advertisment

58 सेकंड के इस वीडियो में पहले दो सीजन्स की झलकियों के साथ-साथ सीजन 3 की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं, जो ये साबित करती हैं कि तीसरा सीजन भी एक्शन, थ्रिल से भरपूर होने वाला है.

जबरदस्त डायलॉग्स और अंदाज के साथ लौटेंगे मनोज बाजपेयी 

वीडियो की शुरुआत 2019 में आए पहले सीजन के आइकोनिक सीन से होती है, जिसमें शानदार एक्शन के साथ-साथ श्रीकांत तिवारी का ह्यूमर भी देखने को मिलता है. इसके बाद दिखाए गए 2021 के सीजन 2 में सामंथा रुथ प्रभु के धमाकेदार एक्शन सीन्स दर्शाए गए हैं. अब बारी है 2025 में रिलीज होने वाले सीजन 3 की, जिसमें एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के जबरदस्त डायलॉग्स और अंदाज दर्शकों को बांधे रखेंगे.

श्रीकांत तिवारी की वापसी 

वीडियो में मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी ट्रेन में सफर करते नजर आते हैं. जब टीटी उनसे पूछता है कि वे क्या करते हैं, तो श्रीकांत मजाकिया लहजे में जवाब देते हैं, 'मैं लाइफ और रिलेशनशिप काउंसलर हूं.' यह डायलॉग फैंस को उनके पुराने अंदाज की याद दिलाता है.

जयदीप अहलावत और निम्रत कौर की एंट्री

वहीं इस बार सीरीज में दो नए चेहरों की एंट्री हुई है, जयदीप अहलावत और निम्रत कौर की. वीडियो में जयदीप का लुक बेहद इंटेंस दिखाई देता है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो इस बार एक खतरनाक टेररिस्ट की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं निम्रत कौर भी दमदार अवतार में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा नया फ्लैट, करोड़ों में है कीमत, जानें कितने एरिया में है फैला?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Actor Manoj Bajpayee The Family Man Season 3 the family man The Family Man 3 The Family Man 3 Announcement Video
Advertisment