रणदीप हुड्डा ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा नया फ्लैट, करोड़ों में है कीमत, जानें कितने एरिया में है फैला?

Randeep Hooda New Flat: रणदीप हुड्डा ने मुंबई के पॉश इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है. चलिए जानते हैं, क्या है इसकी कीमत और कितने एरिया में फैला है.

Randeep Hooda New Flat: रणदीप हुड्डा ने मुंबई के पॉश इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है. चलिए जानते हैं, क्या है इसकी कीमत और कितने एरिया में फैला है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
randeep hooda (2)

Randeep Hooda

Randeep Hooda New Flat: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्टर अपने किरदार में इस तरह से घुस जाते हैं कि वो पूरी तरह से रियल लगता है. हाल ही में रणदीप को सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था, जिसे लेकर वो जमकर लाइमलाइट में रहे और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की गई. अब रणदीप को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में करोड़ों का अपार्टमेंट लिया है. चलिए डिटेल में जानते हैं उनके नए आशियाने के बारे में.

Advertisment

कहां खरीदा रणदीप ने नया घर?

रणदीप हुड्डा ने  मुंबई के वर्सोवा अधेरी वेस्ट इलाके में नया अपार्टमेंट खरीदा है. अपने सपनों के घर के लिए रणदीप ने करोड़ों की कीमत चुकाई है.  इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर रणदीप के नए घर का रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड है. जिसके मुताबिक इस फ्लैट की कीमत  5.63 करोड़ रुपये है और एक्टर ने  30 हजार रुपये इस घर के रजिस्ट्रेशन के लिए दिए हैं.बता दें कि रणदीप ने जहां घर खरीदा है, वहां पर पहले से कार्तिक आर्यन, रोनित रॉय बोस, गौहर खान, जयदीप अहलावत और गुरमीत चौधरी जैसे स्टार्स  रहते हैं. 

इतने एरिया में फैला है एक्टर का घर

रणदीप हुड्डा के नए घर के एरिया की बात करें तो ये 142.19 वर्गमीटर मे फैला हुआ है, यानी करीब 1530 वर्ग फीट है. ये लोकेशन वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, एसवी रोड और वर्सोवा-अंधेरी मेट्रोलाइन से सीधी जुड़ी हुई है. जो मुंबई का पॉश इलाका है. रणदीप  के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें लास्ट बार फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. वहीं, रणदीप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिलम ‘मैचबॉक्स’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपना एक बाल्ड लुक शेयर किया था, वो भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा है.

ये भी पढें- आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया सिलसिला की रेखा का आइकॉनिक लुक, हाथ में गुलाब पकड़ दिए पोज

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Randeep Hooda property randeep-hooda
Advertisment