पीएम मोदी ने भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को मजबूती से रखा : संजय उपाध्याय
ओडिशा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू, सांसद प्रताप सारंगी बोले - 'विधिपूर्वक होगा चयन'
'हिंदी हमारी कमजोरी नहीं, ताकत है', पीएम मोदी को ट्रोल करने वालों को अमीश त्रिपाठी का जवाब
बीते 2 वर्षों में भारत में आरईआईटी और इनविट में निवेश बढ़ा : रिपोर्ट
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, 'एनडीए डूबता जहाज, बिहार चुनाव में हार सुनिश्चित'
अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म'
भगवान शिव का यह मंदिर है रहस्यों से भरा हुआ, जहां पत्थरों से आती है डमरू की आवाज
मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए नवीन पटनायक, 22 जून को हुई थी सर्जरी
Delhi Premier League 2025 में 'कोहली' और 'सहवाग की हुई एंट्री', ऑक्शन में मिले इतने पैसे

ये हफ्ता होगा बेहद मजेदार, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

OTT Release This Week: ये हफ्ता आपके लिए फुल ऑफ एंटरटेनमेंट रहने वाला है, क्योंकि इस बार फिर कई नई फिल्में और सीरीज धमाल मचाने आ रही हैं.

OTT Release This Week: ये हफ्ता आपके लिए फुल ऑफ एंटरटेनमेंट रहने वाला है, क्योंकि इस बार फिर कई नई फिल्में और सीरीज धमाल मचाने आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
the diplomat to Good Bad Ugly these film and web series release ott platform Netflix prime video on week ...

OTT Release This Week

OTT Release This Week: हर हफ्ते ओटीटी पर कुछ न कुछ नया आता ही रहता है. ऐसे में अगर आप भी इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आ गए हैं. इस पूरे हफ्ते की एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में और सीरीज. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बतात हैं इनके नाम

Advertisment

'द रॉयल्स'

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर अपनी शानदार केमिस्ट्री से आपकी स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रहे हैं. जी हां, दोनों कि फिल्म 'द रॉयल्स' अब जल्दी ही धमाल मचाने वाली है. बता दें कि ये शो 9 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है.

'गुड बैड अग्ली'

इसके अलावा, अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' भी आपको एंटरटेन करने आ रही है. ये बता दें, ये फिल्म 270 करोड़ के बजट पर बनी थी. इस मूवी ने दुनिया भर में लगभग 200 करोड़ कमाए. बता दें कि ये फिल्म 8 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पांच रीजनल भाषाओं तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ होगी.

'ग्राम चिकित्सालय' 

'ग्राम चिकित्सालय' वेब सीरीज में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, विनय पाठक, गरिमा विक्रांत सिंह, आनंदेश्वर द्विवेदी और आकाश मखीजा जैसे कलाकार हैं. ये 9 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है.

'द डिप्लोमैट'

इन सबके अलावा, जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' भी इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई है. इसे आप 9 मई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

'द डेविल्स प्लान सीजन 2'

वहीं कोरियाई रिएलिटी गेम शो 'द डेविल्स प्लान सीजन 2' में काफी नए ट्विस्ट और नए चैलेंजेस देखने को मिलेगं. बता दें, ये शो 6 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' इस दिन होगी रिलीज, पोस्टर में 10 नए चेहरों के बीच फंसे दिखे आमिर खान

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें OTT ott movies latest ott movies new ott movies The Diplomat The Diplomat New Release Date Good Bad Ugly Gram Chikitsalay
      
Advertisment