Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' इस दिन होगी रिलीज, पोस्टर में 10 नए चेहरों के बीच फंसे दिखे आमिर खान

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर को पहला पोस्टर सामने आ गया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है.

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर को पहला पोस्टर सामने आ गया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sitaare zameen par

Sitaare Zameen Par

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने आमिर खान प्रोडक्शन के  इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म की पहली झलक यानी फर्स्ट लुक पोस्टर  शेयर कर दिया है.  जिसमें एक्टर के साथ 10 नए चेहरे नजर आ रहे हैं. साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है.

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

सितारे जमीन पर  साल 2007 में आई  सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का  सीक्वल है. इस फिल्म में आमिर एक  बास्केटबॉल कोच गुलशन का किरदार निभा रहे हैं, जो स्पेशली-एबल्ड बच्चों को पैरालंपिक्स के लिए ट्रेन करता है.  इसमें एक्टर को काफी बदतमीज दिखाया गया है. बता दें, फिल्म के बारे में आमिर खान ने कहा था कि पिछली बार उनकी 'तारे जमीन पर' ने फैंस को खूब रुलाया था. लेकिन इस बार उनकी 'सितारे जमीन पर' फैंस को खूब हंसाएगी. फिल्म में डार्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म?

आमिर खान प्रोड्क्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. जिसमें आमिर खान अपनी बास्केट बॉल टीम के साथ बैठे हैं और पीछे उनकी टीम के खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में खड़े हैं. वहीं, पोस्टर में एक तस्वीर आमिर खान की ऊपर भी दिख रही है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'वो फिल्म जो प्यार, हंसी और खुशियों को सेलिब्रेट करती है, सितारे जमीन पर, सबका अपना-अपना नॉर्मल 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है.'

ये भी पढ़ें-  'रेड 2' की सफलता से वाणी कपूर बेहद खुश, बोलीं – 'ये सब सपने के सच होने जैसा'

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi Sitaare Zameen Par aaamir khan news मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment