अजित कुमार की फिल्म का कट-आउट गिरने से फैंस के बीच मची अफरा-तफरी, यूजर्स ने दिए तीखे रिएक्शंस

अजित कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर फैंस ने अपना एक्साइटमेंट दिखाना शुरू कर दिया है, जिनका पागलपन हमेशा सर चढ़कर बोलता है. इसी बात को कायम रखते हुए अजित फैंस ने अभिनेता का 285ft कटआउट पोस्टर लगाया है.

अजित कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर फैंस ने अपना एक्साइटमेंट दिखाना शुरू कर दिया है, जिनका पागलपन हमेशा सर चढ़कर बोलता है. इसी बात को कायम रखते हुए अजित फैंस ने अभिनेता का 285ft कटआउट पोस्टर लगाया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdcdccv

Ajith Kumar 285 Feet Cutout Poster Collapased In Tamil Nadu: तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार का अपने फैंस के साथ बहुत ही दिलचस्प रिश्ता है, जो इंडस्ट्री में उनके कई साथियों से बिलकुल अलग है. अजित ने हमेशा अपने फैंस और क्लब मेंबर्स से ये रिक्वेस्ट की है कि वो स्टार के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए कोई ऐसी हरकत ना करें, जिससे उन्हें या उनके परिवार को शर्मिंदा होना पड़ जाए. अब, जब उनकी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं, तो फैंस ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से अजीत बेहद नाराज होने वाले हैं.

Advertisment

अजित कुमार की फिल्म का 285 फीट लम्बा कटआउट

साउथ इंडस्ट्री में फैंस अपने फेवरिट एक्टर्स को भगवन की तरह पूजते हैं, जिसके कारण फिल्म रिलीज के वक्त उनके नाम की रैलियां, पोस्टर्स और बड़े-बड़े कटआउट्स शहर में लगाए जाते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ अजित कुमार के साथ जहां तमिलनाडु के एक शहर में उनका 285 फीट लम्बा कटआउट लगाया गया था, जिसका काम अभी पूरा होना बचा था, लेकिन किसी कारण ये कटआउट अचानक से टूटकर ऊपर से नीचे आ गया था जिसके कारण वहां मौजूद सभी लोगों के बीच भगदड़ का माहौल बन गया था, हालांकि किसी भी व्यक्ति को इस इंसिडेंट के दौरान चोट नहीं आई, पर फिर वही एक सवाल वापस आकर खड़ा हो गया है कि क्या फैंस का अपने स्टार्स के लिए अंधा जूनून उनकी जान से भी ज्यादा कीमती है.

यूजर्स ने किया हीरो वरशिप कल्चर को ट्रोल

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सर्क्युलेट हुआ, यूजर्स ने सभी फैंस को जमकर ट्रोल करते हुए अपने व्यू कमेंट बॉक्स में शेयर किए थे. एक यूजर ने लिखा 'वो शायद इस समय अपने नाम पर हो रही इस बेवकूफी से शर्मिंदा है, एक आदमी कितनी बार लोगों से कह सकता है कि उन्हें शालीनता से जीवन जीना चाहिए?' 

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'मैं चाहता हूं कि कम से कम एक सेकंड के लिए उनके दिमाग में यह विचार आए कि क्या यह सब इसके लायक है'. एक अन्य यूजर ने अजित की पिछली फिल्म पर टिपण्णी करते हुए लिखा 'यह 'विदामुयारची' से अधिक मनोरंजक था.'

ये भी पढ़ें:

Ajith Kumar Ajith Kumar Upcoming Movies Good Bad Ugly Ajith Kumar Cutout poster collapses In Tamil nadu Entertainment News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi
Advertisment