आजादी से पहले सैकड़ों हिन्दुओं के साथ हुआ था ऐसा अत्याचार, इस फिल्म में दिखाया जाएगा वो खौफनाक मंजर

The Bengal Files: हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' का टीजर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी दमदार है.

The Bengal Files: हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' का टीजर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी दमदार है.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Bengal Files Teaser release hundreds of Hindus were subjected to atrocities horrifying scene will shown in film

The Bengal Files

The Bengal Files: 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' लेकर आ रहे हैं. बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम 'द दिल्ली फाइल्स' रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर 'द बंगाल फाइल्स' कर दिया गया. वहीं नाम बदलते ही फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी और अब इस फिल्म का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर रिलीज होते ही दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है.

Advertisment

यहां जानिए क्या है टीजर में खास?

आपको बता दें कि करीब 1 मिनट 26 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है, 'मैं एक कश्मीरी पंडित हूं, इसलिए यकीन के साथ कह सकता हूं कि बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है.' वहीं टीजर में भारत के काले अतीत की डरावनी झलकियां दिखाई गई हैं. इसके साथ ही इसमें कम्यूनल पॉलिटिक्स, सामाजिक बेबसी और संविधान की दुर्दशा पर सवाल उठाए गए हैं. इस टीजर में एक किरदार कहता है, 'अगर आज़ाद हैं तो इतने बेबस क्यों हैं?' 

आपको बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' एक झकझोर देने वाली कहानी लेकर आ रही है. इसमें नोआखली दंगे (Noakhali riots) के बारे में दिखाया गया है, जिसके दौरान सैकड़ों हिन्दुओं की मौत हुई थी और कई लड़कियों के रेप हुए थे. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने संभाली है. बता दें, ये फिल्म 'फाइल्स ट्रिलॉजी' का तीसरा हिस्सा है, जिसमें पहले 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' शामिल हैं. वहीं 'द बंगाल फाइल्स' का निर्माण आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस और तेज नारायण अग्रवाल के सहयोग से किया गया है. ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: क्या करते हैं अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी? नेटवर्थ के मामले में मंगेतर से ज्यादा अमीर हैं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Vivek Agnihotri Vivek Agnihotri film The Bengal Files The Bengal Files Teaser
      
Advertisment