ये हफ्ता होगा धमाकेदार, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से 'द ट्रायल- 2' तक, रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से लेकर 'द ट्रायल- 2' और 'द ट्रेजर हंटर्स' तक ये फिल्में और सीरीज स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से लेकर 'द ट्रायल- 2' और 'द ट्रेजर हंटर्स' तक ये फिल्में और सीरीज स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Bads of Bollywood to The Trial 2 these web series and films will be released on ott this week

OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: आने वाले दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होने जा रही हैं. जी हां, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज से लेकर काजोल की कोर्टरूम ड्रामा और मिस्ट्री थ्रिलर्स तक, सब कुछ आपके घर बैठे एंटरटेनमेंट के लिए तैयार है. तो चलिए फिर देर किस बात की, हम आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में ओटीटी पे दस्तक देने वाली हैं. 

Advertisment

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

आपको बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर जल्द ही दस्तक देने वाली है. बता दें, ये सीरीज 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. आर्यन खान बतौर डायरेक्टर इस सीरीज के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.

जेनरेशन V सीजन 2

द बॉयज यूनिवर्स की सीरीज 'जनरेशन V' का सीजन 2 भी 17 सितंबर को रिलीज होगी. इस सीरीज को 17 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.

द ट्रायल- सीजन 2

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल- सीजन 2' एक कोर्टरूम-ड्रामा है. ये सीरीज पिछले साल रिलीज हुई द ट्रायल का दूसरा सीजिन है. बता दें, ये वेब सीरीज जियो हॉटस्टार पर 19 सितंबर से स्ट्रीम होगी.

ब्लैक रैबिट

क्राइम-ड्रामा-थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्लैक रैबिट' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जैक बेयलिन और केट सुसमैन की ये सीरीज 18 सितंबर को स्ट्रीम होगी.

द ट्रेजर हंटर्स

गेम-रिएलिटी शो 'द ट्रेजर हंटर्स' 15 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस शो को मनीषा रानी और तन्मय सिंह होस्ट करेंगे. 'द ट्रेजर हंटर्स' में 10 सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स नजर आएंगे, जो मुंबई में एक गुप्त खजाने को ढूंढेंगे.

शी सेड मे बी 

'शी सेड मे बी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जो 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी. इस फिल्म को बुकेट अलाकुस और एनजीओ द शॉ ने डायरेक्ट किया है. 

ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3

साइंस-फिक्शन थ्रिलर सीरीज 'ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3' नेटफ्लिक्स पर आएगी. ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3, 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: ‘राइज एंड फॉल’ शो छोड़ने पर मजबूर हुईं संगीता फोगाट, ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर से टूटीं पहलवान

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें OTT Releases This Week ott movies latest ott movies Bads of Bollywood The Trial 2
Advertisment