/newsnation/media/media_files/2025/09/15/sangeeta-phogat-leave-rise-and-fall-show-wrestler-broke-down-after-hearing-father-in-law-balwan-pu-2025-09-15-10-22-53.jpg)
Sangeeta Phogat Leaves Reality Show Rise and Fall: ओटीटी पर आ रहा रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इस शो को मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. शो में अलग-अलग पेशे और बैकग्राउंड से आए कई हस्तियों ने हिस्सा लिया है. वहीं, इन्हीं में से एक हैं भारत की जानी-मानी महिला पहलवान संगीता फोगाट, जो हाल ही में एक निजी कारण के चलते शो से बाहर हो गई हैं. आपको बता दें कि रेसलर को शो के बीच में जानकारी दी जाती है कि उनके ससुर बलवान पुनिया का निधन हो गया है. ससुर के निधन की खबर सुनते ही संगीता बुरी तरह से टूट जाती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं.
लाइब्रेरी रूम में मिली दुखद खबर
‘राइज एंड फॉल’ के हालिया एपिसोड में संगीता फोगाट को लाइब्रेरी रूम में बुलाया गया, जहां उन्हें उनके ससुर बलवान पुनिया के निधन की सूचना दी गई. ये खबर मिलते ही संगीता इमोशनली टूट गईं और जैसे ही वो कमरे से बाहर निकलीं, उनकी आंखों में आंसू थे. वो जोर-जोर से रोने लगीं, जिसे देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स भी चौंक गए और माहौल गमगीन हो गया.
संगीता ने तुरंत लिया शो छोड़ने का फैसला
संगीता ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स को बताया कि वो शो को बीच में ही छोड़ रही हैं, क्योंकि इस समय परिवार के साथ रहना उनकी प्राथमिकता है. संगीता के फैसले से शो के अन्य कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो गए. आरुश भोला ने कहा कि संगीता एक बेहद सपोर्टिव शख्सियत हैं और शो के दौरान उनके साथ अच्छा बॉन्ड बन गया था. उन्होंने संगीता से शो के बाहर मिलने की इच्छा भी जताई.
कौन थे संगीता फोगाट के ससुर बलवान पुनिया?
आपको बता दें कि संगीता फोगाट ने भारत के ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया से शादी की है. बजरंग के पिता और संगीता के ससुर बलवान पुनिया भी खुद एक कुश्ती खिलाड़ी रह चुके थे और उन्होंने ही अपने बेटे को इस खेल में ट्रेंड किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलवान पुनिया का अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे हरेंद्र पुनिया द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की फोटो से शादी कर लेते हैं फैंस, नाम सुन आपको भी नहीं होगा यकीन