The 50: युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा से लेकर तान्या मित्तल तक, फराह खान के शो में ये सेलिब्रिटीज लेंगे हिस्सा?

The 50 Contestant List: रियालिटी शो 'द 50' की रिलीज डेट सामने आ गई है. ऐसे में जानते हैं, इस शो के लिए किन-किन सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है.

The 50 Contestant List: रियालिटी शो 'द 50' की रिलीज डेट सामने आ गई है. ऐसे में जानते हैं, इस शो के लिए किन-किन सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
The 50

The 50 Photograph: (Social Media (Instagram))

The 50 Contestants List: सलमान खान का शो बिग बॉस पिछले 19 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इसके बाद से  टीवी से लेकर ओटीटी पर ढेर सारे रियालिटी शोज आ चुके हैं, जिनका कॉन्सेप्ट मिलता जुलता रहा है. इनमें राइज एंड फॉल, ऐस ऑफ स्पेस और द ट्रेटर्स का नाम शामिल है. ऐसे में अब एक और रियालिटी शो 'द 50' आ रहा है. जिसमें 10 या फिर 15 नहीं कुल 50 कंटेस्टेंट्स एक साथ नजर आने वाले हैं. शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ऐसे में जानते हैं, इस शो के लिए किन-किन सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है. 

Advertisment

क्या होगी शो की थीम?

रियलिटी शो द फिफ्टी अब तक के सबसे हटकर रियलिटी शोज में से एक बताया जा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट्स को बिना रूल्स और टास्क के मुश्किल हालातों में रहना होगा. कुल 50 कंटेस्टेंट एक साथ ‘महल’ नाम की जगह में रहेंगे. अब तक देखे गए रियलिटी शोज में जहां रूल्स होते हैं, लेकिन इस शो में ऐसा नहीं होगा, यहां न रूल्स, न टास्क और न ही एलिमिनेशन का कोई फिक्स पैटर्न होगा. ये शो रियलिटी शोज के वीकली फॉर्मेट से अलग होने वाला है. हाल ही में शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख ये साफ हो गया है कि इस शो को फराह खान (Farah Khan) होस्ट करने वाली हैं.

शो में ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर 

इन सबके बीच अब फैंस जानने चाह रहे हैं कि कौन-कौन सेलेब्स इस शो को हिस्सा होने वाले हैं. खबरों के मुताबिक, फिलहाल शो के लिए कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें एक्टर्स, क्रिकेटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स  से लेकर बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल है.  रिपोर्ट के अनुसार, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा, श्रीसंत, ओरी, श्वेता तिवारी, निक्की तम्बोली, अंशुला कपूर, तान्या मित्तल, इमरान खान, अंकिता लोखंडे, कुशा कपिला, शिव ठाकरे, उर्फी जावेद, प्रतीक सहजपाल, सबा आजाद और फैसल शेख शो का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आ रहा एक और रियलिटी शो 'The 50', जानें बिग बॉस, राइज एंड फॉल से कितना होगा अलग?

Farah Khan The 50 the 50 contestants
Advertisment