आ रहा एक और रियलिटी शो 'The 50', जानें बिग बॉस, राइज एंड फॉल से कितना होगा अलग?

The 50: अब एक और रियालिटी शो 'द 50' आ रहा है. ये शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में ऑफिशियली अनाउंस किया गया था और अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

The 50: अब एक और रियालिटी शो 'द 50' आ रहा है. ये शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में ऑफिशियली अनाउंस किया गया था और अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
The 50

The 50 Photograph: (JioHotstar)

The 50: सलमान खान का शो बिग बॉस पिछले 19 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. ये शो विदेश में शुरू हुए बिग ब्रदर से इंस्पायर्ड था. बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद अब तक टीवी से लेकर ओटीटी पर ढेर सारे रियालिटी शोज आ चुके हैं, जिनका कॉन्सेप्ट मिलता जुलता रहा है. कुछ समय पहले अशनीर ग्रोवर का शो  राइज एंड फॉल (Rise And Fall) भी आया था, जो बिग बॉसे मिलता जुलता था. वहीं, अब एक और रियालिटी शो 'द 50' आ रहा है. ये शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में ऑफिशियली अनाउंस किया गया था और अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Advertisment

बिग बॉस और राइज एंड फॉल से कितना होगा अलग?

रियलिटी शो द फिफ्टी अब तक के सबसे हटकर रियलिटी शोज में से एक बताया जा रहा है.द फिफ्टी एक सोशल एक्सपेरिमेंट की तरह होगा, जहां कंटेस्टेंट्स को बिना रूल्स और टास्क के मुश्किल हालातों में रहना होगा. हैरानी की बात ये है कि इ शो में 10, 15 नहीं बल्की पूरे 50 कंटेस्टेंट एक साथ ‘महल’ नाम की जगह में रहेंगे. बिग बॉस या राइज एंड फॉल में जहां रूल्स होते हैं, लेकिन इस शो में ऐसा नहीं होगा, यहां न रूल्स, न टास्क और न ही एलिमिनेशन का कोई फिक्स पैटर्न होगा. ये शो रियलिटी शोज के वीकली फॉर्मेट से अलग होने वाला है, जहां शो में टिके रहने के लिए कंटेस्टेंट्स को हर पल खुद को ढालना पड़ेगा.

कब और कहां देख पाएंगे शो?

द फिफ्टी (The 50) को लेकर अब रियालिटी शोज के फैंस एक्साइटेड हो गए है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि ये शो कब और कहां देखने को मिलेगा. तो बता दें कि द फिफ्टी को ओटीटी पर जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं, टीवी पर इसे आप कलर्स चैनल पर देख सकते हैं. हालांकि ये कब से देख सकेंगे, इसकी रिलीड डेट से मेकर्स ने अब तक पर्दा नहीं उठाया है और ना ही इसकी टाइमिंग को लेकर कोई  ऑफिशियल जानकारी सामने आई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी के बीच में ये शो प्रीमियर हो सकता है.

ये भी पढ़ें- कभी गैराज तो कभी चॉल में बिताए दिन, अब करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं अनिल कपूर, देखें इनसाइड फोटोज

Bigg Boss The 50
Advertisment