/newsnation/media/media_files/2025/12/24/anil-kapoor-2025-12-24-10-49-02.jpg)
anil kapoor Photograph: (Asian Paints Youtube)
Anil Kapoor House Inside Photos: बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जो आज बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं. इनमें से ही एक एक्टर हैं अनिल कपूर, जिन्होंने अपने करियर में कड़ी मेहनत की है. एक समय था तब अनिल को सिर पर छत के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा. यहां तक कि उन्हें राज कपूर के गैराज तो कभी चॉल में भी रहना पड़ा था. लेकिन आज अनिल कपूर करोड़ों के मालिक है और आलीशान घर में रहते हैं. एक्टर के 69वें जन्मदिन (Anil Kapoor Birthday) पर देखते हैं, उनका घर अंदर से कैसा दिखता है.
अनिल कपूर ने अपने जिंदगी में काफी संघर्ष किया है, लेकिन आज एक्टर एक आलीशान जिंदगी बिता रहे हैं. एक समय था जब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत करके उन्होंने मुंबई के जूही में करोड़ों का घर बनाया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/anil-kapoor-2025-12-24-11-21-29.jpg)
अनिल कपूर अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं. एक्टर के घर में जीम से लेकर काफी लग्जरी चीजें है. अनिल ने खुद बताया था कि वो इस घर में तब आए थे जब उनकी पत्नी सुनीता, सोनम कपूर के साथ प्रेगनेंट थीं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/anil-kapoor-2025-12-24-11-23-35.jpg)
इस कमरे में बैठकर अनिल कपूर स्क्रिप्ट सुनते हैं. यहां की दिवारों में पेटिंग्स और एंटिक डिजाइन की चीजे लगाई गई है. इस कमरे को सुनीता कपूर ने अपने हाथों से सजाया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/anil-kapoor-2025-12-24-11-24-27.jpg)
एक्टर के घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा टेरेस गार्डन है. जहां वो अपना ज्यादातर समय बिताते है. एक्टर के घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा टेरेस गार्डन है. जहां वो अपना ज्यादातर समय बिताते है. ये पूरा एरिया ग्रीनरी से भरा हुआ है, जो बेहद ही खूबसूरत है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/anil-kapoor-4-2025-12-24-11-32-48.jpg)
अनिल कपूर के घर का ये होम टेंपल है, जहां हर शुभ काम से पहले आशीर्वाद लिया जाता है. वहीं अनिल कपूर की नेटवर्थ की बात करे तो वो 150-170 करोड़ के मालिक है.
ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' से लेकर 'Avatar 3' तक, जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छाप रही ये फिल्में
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us