/newsnation/media/media_files/2025/12/24/box-office-collection-2025-12-24-09-34-44.jpg)
Box Office Collection Photograph: (Dwaraka Creations-Jio Studios-20th century studio)
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस समय रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) धमाल मचा रही है. फिल्म वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है. वहीं, जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' (Avatar: Fire and Ash ) भी अच्छी खासी कमाई कर रही है. दूसरी ओर सिनेमाघरों मौजूद अखंडा 2 (Akhanda 2: Thaandavam) से लेकर भा भा बा (Bha Bha Ba) की कमाई गिरती जा रही है. चलिए जानते हैं 23 दिसंबर को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया और इन सभी फिल्मों की टोटल कमाई कितनी हो गई है.
धुरंधर ने छाप लिए इतने नोट
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की 'धुरंधर' (Dhurandhar Box Office Collection) ने तीसरे वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया था. हालांकि तीसरे हफ्ते में एंट्री होने के साथ-साथ फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. लेकिन इसके बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 17.50 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई अब 589.50 करोड़ रुपये हो गई है.
'अवतार: फायर एंड ऐश' पांचवें दिन की कमाई
जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' (Avatar 3 Box Office Collection) धुरंधर के बीच भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है. फिल्म ने 19 करोड़ से शुरुआत की थी. इसके बाद दूसरे दिन इसने 22.5 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 25.75 करोड़ और चौथे दिन की कमाई 9 करोड़ रुपये रही. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने 5वें दिन 8.67 करोड़ कमाए हैं. इसके बाद इस फिल्म का कलेक्शन अब 84.92 करोड़ रुपये हो गया है.
'भा भा बा' ने 6 दिनों में कितनी कमाई की?
मलयालम फिल्म 'भा भा बा' 18 दिसंबर रिलीज हुई थी. फिल्म ने 2025 की मलयालम सिनमा में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग की थी. फिर लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने अब दूसरे दिन 3.3 करोड़, तीसरे दिन 3.2 करोड़, चौथे दिन 3.2 करोड़ और 5वें दिन 1.1 करोड़ का कारोबार किया. छठे दिन फिल्म ने 1.15 करोड कमाए और इसका टोटल कलेक्शन ((Bha Bha Ba Box Office Collection) अब 18.65 करोड़ रुपये हो गया है.
‘अखंडा 2: तांडवम' ने कमाए करोड़ों
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई में भी गिरावट देखने को मिली. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं. ऐसे में 12वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को फिल्म ने 88 लाख रुपये की कमाए, जिसके बाद इसका कलेक्शन (Akhanda 2 Thaandavam Box Office Collection) अब 86.38 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें- Don 3: अब 'डॉन' नहीं बनेंगे रणवीर सिंह? धुरंधर की सक्सेस के बाद एक्टर ने ठुकराई फिल्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us