Thamma Vs Deewaniyat Collection: हर्षवर्धन राणे ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, आयुष्मान की फिल्म का रहा ऐसा हाल

Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 5: थामा और एक दीवाने की दीवानियत ने पांचवे दिन कितना कलेक्शन किया. चलिए जानते हैं.

Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 5: थामा और एक दीवाने की दीवानियत ने पांचवे दिन कितना कलेक्शन किया. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Thamma Vs Deewaniyat

Thamma Vs Deewaniyat Photograph: (Social Media)

Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 5: सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत'  और  आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना फिल्म थामा रिलीज की गई थी.  दोनों ही फिल्में को रिलीज हुई 5 दिन हुए हैं और इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने लोगों को हैरान कर दिया है. वहीं,  हर्षवर्धन राणे की फिल्म की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन अब ये फिल्म धमाल मचा रही हैं. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्मों की अब तक की कमाई के बारे में-

Advertisment

थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थाम दिवाली पर रिलीज हुई थी और ये आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. फिल्म ने पहले दिन ही  24 करोड़ रुपये की कमाई की थी और लगातार लोगों बॉक्स ऑफिर पर धमाल मचा रही हैं. वहीं, अब फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन की बात करे तो सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने करीब 17.88 करोड़ रुपये कमाए जिसके बात इसका कुल कलेक्शन 83.48 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में माना जा रहा हैं कि संडे को फिल्म की कमाई 100 करोड़ पार कर सकती है.

'दीवानियत' ने 5 दिनों में निकाल लिया बजट

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कम बजट में बनी इस फिल्मने ओपनिंग डे पर 'थामा' जैसी बड़ी रिलीज के सामने भी 9 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 7.75 और तीसरे दिन 6 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने  5.5 करोड़  कमाए थे. वहीं, अब पांचवे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है. दरअसल, पांचवे दिन 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए  'एक दीवाने की दीवानियत' की टोटल कमाई 34 करोड़ रुपये  हो गई है, जो बजट से 4 करोड़ ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Jatadhara का नया गाना 'जो लाली जो' हुआ रिलीज, मां-बेटे के अटूट प्रेम को है दर्शाता

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ek Deewane ki Deewaniyat Thamma Thamma Box Office Collection
Advertisment