/newsnation/media/media_files/2025/09/19/thamma-to-ek-deewane-ki-deewaniyat-box-office-clashed-by-upcoming-movies-on-this-diwali-2025-09-19-14-47-23.jpg)
Upcoming Movies on Diwali
Upcoming Movies on Diwali: इस साल की दिवाली काफी धमाकेदार होने वाली है. जी हां, सिनेमा प्रेमियों के लिए ये दिवाली किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है. वहीं त्योहार का मजा और भी दोगुना हो जाएगा, जब बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक मूवी रिलीज होगी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश भी देखने को मिल सकता है.
बता दें कि हॉरर, कॉमेडी, रोमांस हर तरह की फिल्में इस बार खूब एंटरटेन करने के लिए तैयार है. हर स्वाद की फिल्म इस दिवाली रिलीज हो रही है. वहीं, हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ की बड़ी फिल्में भी इस बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं. दिलचस्प बात ये है कि इनमें से कई फिल्मों का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे है. तो चलिए जानते हैं कौन सी मूवी कब रिलीज होने वाली है?
'थामा'
मैडॉक फिल्म्स के पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं. बड़े बड़े सितारों भरी ये फिल्म वॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. बता दें, फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. ये फिल्म हॉरर के साथ-साथ एक लव स्टोरी भी है, जो इसे और भी मजेदार बनाती है.
'एक दीवाने की दीवानियत'
वहीं दूसरी और, 'थामा' फिल्म की सीधी टक्कर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से होने वाली है. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा नजर आएंगे, जिनकी जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है. बता दें, पहले ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दिवाली 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. वहीं बता दें, फिल्म का टीजर और इसके कई गाने पहले ही आ चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए हैं. इससे ये साफ है कि रोमांस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये फिल्म एक अच्छा ऑप्शन होगी.
'साउथ इंडस्ट्री से सुपरहिट मूवी रिलीज'
इस दिवाली बॉलीवुड फिल्में ही नहीं साउथ इंडस्ट्री से भी एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी रिलीज होने वाली है. तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं से कई बड़ी फिल्में भी थिएटर में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म 'के-रैंप' सिनेमाघरों में 17 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं. के-रैंप के डायरेक्टर जैंस नानी की इस फिल्म में किरण अब्बावरम और युक्ति थरेजा नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जो यंग ऑडियंस को टारगेट कर रही है.
वहीं बात करें, फिल्म 'सरदार 2 ' में सुपरस्टार काथी इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. ये एक स्पाई-थ्रिलर है, जिसकी पिछली किस्त को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में अब देखना ये है कि दिवाली की छुट्टियों में दर्शक किस फिल्म को अपना प्यार देते हैं, और बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us