/newsnation/media/media_files/2025/09/19/jolly-llb-3x-review-akshay-kumar-and-arshad-warsi-powerful-clash-in-court-know-film-review-2025-09-19-13-37-15.jpg)
Jolly LLB 3 X Review
Jolly LLB 3 X Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ आज 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. निर्देशक सुभाष कपूर द्वारा बनाई गई इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर दो जॉली वकीलों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है.
फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने-अपने जॉली वकीलों के किरदार में कोर्टरूम में आमने-सामने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सौरभ शुक्ला एक बार फिर मशहूर जज सुंदर लाल त्रिपाठी के रोल में वापसी कर रहे हैं. वहीं हुमा कुरेशी और अमृता राव भी अपने-अपने किरदारों पुष्पा पांडे और संध्या को दोबारा निभा रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको बतात हैं फिल्म देखकर आए दर्शकों के रिव्यू.
पहले दिन मिला शानदार रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि फिल्म को पहले दिन ही समीक्षकों और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने फिल्म को पूरे समय दर्शकों को बांधे रखने वाली बताया.
#JollyLLB3Review: WINNER 🏆
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) September 18, 2025
RATING: ⭐⭐⭐⭐ 4/5*#JollyLLB3 brings a sensational courtroom drama for audiences with a lots of entertainment.
That #AkshayKumar's speech in the ending will force you to clap 👏 His comic timing gives vibes of "Sunny" 😂#ArshadWarsi has done… pic.twitter.com/GgH40hM6sQ
एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी शानदार है, वहीं अरशद वारसी ने अपने अभिनय से दिल जीत लिया है. सौरभ शुक्ला एक फ्रेश अंदाज में लौटे हैं और गजराज राव विलेन की भूमिका में जबरदस्त नजर आ रहे हैं. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी धारदार लेखनी है, और इसका क्लाइमेक्स वाकई लाजवाब है. कुल मिलाकर मस्त फिल्म है.'
#JollyLLB3, Needless Court Summons In Middling Legal Drama
— Subhashk Jha (@SubhashK_Jha) September 19, 2025
Rating: **
The first ‘Jolly’ Film was a treat on many counts. Arshad Warsi and =Saurabh Shukla sparring in the courtroom left us in splits. In the next not-so-jolly ‘Jolly’ film Akshay headlined the…
बड़ी रिलीज बड़ी उम्मीदें
‘जॉली एलएलबी 3’ को भारत भर में करीब 8,000 शो में रिलीज किया गया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 15 सितंबर को शुरू हुई थी, और पहले ही दिन लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई बुक की गई सीटों से हो चुकी थी. टिकट की कीमतें 130 से लेकर 1500 तक रखी गई हैं, जिससे ये फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को आकर्षित कर रही है.
#AkshayKumar always delivers better movies and content oriented...he released a lot of movies in a year but harshly you"ll find weak content
— sino (@Akip623) September 19, 2025
most of them are well pick up
Actually audience never get attracted by good content😢
They liked mud#JollyLLB3
ओपनिंग डे कलेक्शन की उम्मीद
फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ 3 से 5 करोड़ रुपये तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है, जो दर्शकों की प्रतिक्रिया पर काफी हद तक निर्भर करेगा.
#JollyLLB3 wins for me at the moment when #AkshayKumar urges the court to include Agriculture as an important chapter in textbooks, so that students know who a farmer is and not think, “Khaana Swiggy, Zomato pe banta hai!” What a thought! pic.twitter.com/f8GVZkHJd6
— Nitesh (@NiteshNaveenAus) September 19, 2025
Halfway through #JollyLLB3 , it’s fun so far. #akshaykumar is amazing. #ArshadWarsi is hilarious pic.twitter.com/xt2WIiDzVb
— Bollywood Dialogues (@bollywoodguess) September 19, 2025
#JollyLLB3Review - ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#ThreeWordReview Brilliant Legal Drama
— Nitesh (@NiteshNaveenAus) September 19, 2025
Hats off to Director #SubhashKapoor... he does a Hattrick #Akshaykumar has hit the ball for a HUGE 6. This time is the biggest among his 4 releases in 2025. What an outstanding actor India has. 🔝
MUST WATCH pic.twitter.com/gMrSBJ1YT8
ये भी पढ़ें: 'मुझे 35 की होकर 25 की दिखने का शौक नहीं', वजन को लेकर ट्रोल किए जाने पर Swara Bhaskar का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा