Jolly LLB 3 X Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट में दमदार टक्कर, यहां जानें फिल्म देखकर क्या बोले दर्शक?

Jolly LLB 3 X Review: लंबे इंतजार के बाद 'जॉली एलएलबी 3' अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं लोग फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने भी पहुंच गए हैं और अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

Jolly LLB 3 X Review: लंबे इंतजार के बाद 'जॉली एलएलबी 3' अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं लोग फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने भी पहुंच गए हैं और अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jolly LLB 3X Review Akshay Kumar and Arshad Warsi powerful clash in court know film Review

Jolly LLB 3 X Review

Jolly LLB 3 X Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ आज 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. निर्देशक सुभाष कपूर द्वारा बनाई गई इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर दो जॉली वकीलों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. 

Advertisment

फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने-अपने जॉली वकीलों के किरदार में कोर्टरूम में आमने-सामने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सौरभ शुक्ला एक बार फिर मशहूर जज सुंदर लाल त्रिपाठी के रोल में वापसी कर रहे हैं. वहीं हुमा कुरेशी और अमृता राव भी अपने-अपने किरदारों पुष्पा पांडे और संध्या को दोबारा निभा रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको बतात हैं फिल्म देखकर आए दर्शकों के रिव्यू. 

पहले दिन मिला शानदार रिस्पॉन्स  

आपको बता दें कि फिल्म को पहले दिन ही समीक्षकों और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने फिल्म को पूरे समय दर्शकों को बांधे रखने वाली बताया. 

एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी शानदार है, वहीं अरशद वारसी ने अपने अभिनय से दिल जीत लिया है. सौरभ शुक्ला एक फ्रेश अंदाज में लौटे हैं और गजराज राव विलेन की भूमिका में जबरदस्त नजर आ रहे हैं. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी धारदार लेखनी है, और इसका क्लाइमेक्स वाकई लाजवाब है. कुल मिलाकर मस्त फिल्म है.'

बड़ी रिलीज बड़ी उम्मीदें

‘जॉली एलएलबी 3’ को भारत भर में करीब 8,000 शो में रिलीज किया गया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 15 सितंबर को शुरू हुई थी, और पहले ही दिन लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई बुक की गई सीटों से हो चुकी थी. टिकट की कीमतें 130 से लेकर 1500 तक रखी गई हैं, जिससे ये  फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को आकर्षित कर रही है.

ओपनिंग डे कलेक्शन की उम्मीद

फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ 3 से 5 करोड़ रुपये तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है, जो दर्शकों की प्रतिक्रिया पर काफी हद तक निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें: 'मुझे 35 की होकर 25 की दिखने का शौक नहीं', वजन को लेकर ट्रोल किए जाने पर Swara Bhaskar का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Arshad Warsi akshay-kumar Jolly LLB 3 Trailer Jolly LLB 3 Jolly LLB 3 X Review
Advertisment