'मुझे 35 की होकर 25 की दिखने का शौक नहीं', वजन को लेकर ट्रोल किए जाने पर Swara Bhaskar का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा

Swara Bhaskar On Trollers: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने वजन को लेकर ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

Swara Bhaskar On Trollers: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने वजन को लेकर ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Swara Bhaskar lashes out at trolls for her weight said am not interested in looking 25 at 35

Swara Bhaskar On Trollers

Swara Bhaskar On Trollers: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपने पति फहाद अहमद के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. वहीं इस शो में दोनों की केमिस्ट्री और मजेदार नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. हालांकि, स्वरा शो से ज्यादा अपने लुक और बढ़े हुए वजन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं स्वरा भास्कर को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, खासकर उनकी बढ़ी हुई बॉडी को लेकर. ऐसे में अब इस पर स्वरा ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कहा? 

'ग्लैमरस दिखना मेरी प्राथमिकता नहीं'

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने कहा, 'मुझे 35 की होकर 25 की दिखने का कोई शौक नहीं है. मेरा एक बच्चा है, और अब मुझे ये दिखाने की कोई जरूरत नहीं कि जैसे मेरा कोई बच्चा नहीं है. ऐसा क्यों है कि महिलाओं से हमेशा 25 साल की उम्र जैसा दिखने की उम्मीद की जाती है? मैं अब 35 पार कर चुकी हूं, और एक मां हूं. मुझे ग्लैमरस दिखने की कोई जरूरत नहीं महसूस होती.'

शादी, मां बनने और फिल्मों से दूरी

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने साल 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी. शादी के बाद दोनों एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम राबिया है. राबिया के जन्म के बाद स्वरा का वजन कुछ बढ़ गया है, जिसको लेकर उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है.

फिल्मों से दूर, टीवी पर वापसी

स्वरा भास्कर आखिरी बार साल 2021 में आई फिल्म 'शीर कोरमा' (Sheer Qorma) में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से कुछ दूरी बना ली थी. हालांकि, अब वो टीवी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के ज़रिए छोटे पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं. इस शो में उनका बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘महावतार नरसिम्हा’ से ‘द ट्रायल 2’ तक, OTT पर रिलीज हुईं कई बड़ी फिल्में और सीरीज, जानें पूरी लिस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi swara bhaskar news swara bhaskar interview Swara Bhaskar Career swara bhaskar Swara Bhaskar On Trollers
Advertisment