‘महावतार नरसिम्हा’ से ‘द ट्रायल 2’ तक, OTT पर रिलीज हुईं कई बड़ी फिल्में और सीरीज, जानें पूरी लिस्ट

Friday OTT Release: मूवी और सीरीज लवर्स के लिए ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं, जो आपके वीकेंड को और शानदार बना देंगी. तो चलिए जानते हैं इनके नाम.

Friday OTT Release: मूवी और सीरीज लवर्स के लिए ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं, जो आपके वीकेंड को और शानदार बना देंगी. तो चलिए जानते हैं इनके नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mahavatara Narasimha to The Trial 2 these films and web series released on OTT Here full list

Friday OTT Release

Friday OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि शुक्रवार का दिन खास होता है क्योंकि इसी दिन सबसे ज्यादा कंटेंट रिलीज किया जाता है. यही वजह है कि मूवी लवर्स वीकेंड पर इनका भरपूर आनंद ले पाते हैं. वहीं इस शुक्रवार यानि 19 सितंबर को भी कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक दे चुकी हैं. इनमें कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो पहले सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. तो फिर आइए जानते हैं आज कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. 

महावतार नरसिम्हा (Netflix)

Advertisment

एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इससे ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर सबको चौंका दिया. छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं अब ये फिल्म 19 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

द ट्रायल सीजन 2 (Disney+ Hotstar)

काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था. अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है. काजोल इस बार फिर से एक मजबूत और अलग किरदार में नजर आ रही हैं. ये सीरीज आज से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

टू मैन (Manorama Max)

‘टू मैन’ एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एम.ए. निशाद, डॉनी डार्विग, अरफाज इकबाल और इरशाद अली जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. फिल्म दो पुरुषों की कहानी को दर्शाती है, जो दुनिया को एक अलग नजरिए से देखते हैं. ये फिल्म अब मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

हाउस मेट्स (ZEE5)

‘हाउस मेट्स’ एक तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फैंटेसी एलिमेंट्स भी देखने को मिलते हैं. इसमें दर्शन, काली वेंकट और विनोदिनी सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया है. ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है.

ये भी पढ़ें: कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं आर्यन खान? 'The Bads Of Bollywood' के परवेज ने खोला राज

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi new ott movies latest ott movies ott movies Friday OTT Release
Advertisment