थलपति विजय को लगा कोर्ट से बड़ा झटका, Jan Nayagan पोंगल पर नहीं होगी रिलीज

Jan Nayagan Release: सुपरस्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नेता’ को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है. कोर्ट का एक बड़ा फैसला सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और मुश्किल बना दिया है.

Jan Nayagan Release: सुपरस्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नेता’ को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है. कोर्ट का एक बड़ा फैसला सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और मुश्किल बना दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Thalapathy Vijay Jan Nayagan

Thalapathy Vijay Jan Nayagan

Jan Nayagan Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नेता’ (Jan Neta) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म से जुड़े नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. कभी इसका पोस्टर रिलीज होता है तो कभी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. 

Advertisment

वहीं हाल ही में फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आई थी. बताया गया था कि 9 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘जन नेता’ को पोस्टपोन कर दिया गया है, जिससे मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई थीं. इसी बीच अब इस मामले में कोर्ट का एक बड़ा फैसला सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और मुश्किल बना दिया है.

कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

थलापति विजय की फिल्म ‘जन नेता’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल, CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म में कुछ कट्स लगाने और A सर्टिफिकेट देने की मांग की थी, जिसके चलते फिल्म की रिलीज में देरी हो रही थी. इस फैसले के खिलाफ फिल्म के मेकर्स कोर्ट पहुंचे थे. पहले मद्रास हाई कोर्ट के सिंगल जज जस्टिस पी.टी. आशा ने मेकर्स को राहत देते हुए CBFC को जल्द सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया था. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल जज के इस आदेश पर रोक लगा दी है.

प्रोडक्शंस को लगा बड़ा झटका

कोर्ट ने साफ कहा है कि जब तक फिल्म को आधिकारिक तौर पर सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता, तब तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया जाना चाहिए था. बेंच ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सिंगल जज के आदेश को लागू नहीं होने देगी. इस फैसले के बाद अब फिल्म को तुरंत सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा और इसकी रिलीज में और देरी हो सकती है. इससे फिल्म के प्रोड्यूसर KVN प्रोडक्शंस को बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि 22 दिसंबर को CBFC के रीजनल ऑफिसर ने प्रोड्यूसर को फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिए जाने की जानकारी दी थी, लेकिन सर्टिफिकेट अभी तक औपचारिक रूप से जारी नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें: बेटी सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक पर बोले संजय खान, कहा- 'उनकी सेपरेशन कभी कड़वाहट भरी नहीं थी'

Vijay thalapathy Jana Nayagan
Advertisment