बेटी सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक पर बोले संजय खान, कहा- 'उनकी सेपरेशन कभी कड़वाहट भरी नहीं थी'

Sanjay Khan On Hrithik-Sussane Divorce: संजय खान ने ऋतिक के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उनसे जुड़ी यादें ताजा कीं और अपनी बेटी सुजैन खान से उनके तलाक पर भी खुलकर बात की.

Sanjay Khan On Hrithik-Sussane Divorce: संजय खान ने ऋतिक के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उनसे जुड़ी यादें ताजा कीं और अपनी बेटी सुजैन खान से उनके तलाक पर भी खुलकर बात की.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sanjay Khan On Hrithik-Sussane Divorce

Sanjay Khan on Hrithik Roshan

Sanjay Khan On Hrithik-Sussane Divorce: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस मौके से पहले उनके एक्स ससुर और दिग्गज अभिनेता-निर्माता संजय खान ने उन्हें सोशल मीडिया पर एडवांस बर्थडे विश किया है. संजय खान ने ऋतिक के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उनसे जुड़ी यादें ताजा कीं और अपनी बेटी सुजैन खान से उनके तलाक पर भी खुलकर बात की.

Advertisment

ऋतिक रोशन से पहली मुलाकात

संजय खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उनकी पहली मुलाकात ऋतिक रोशन से उनके टीनेज दिनों में हुई थी, जब वो अपने बेटे जायद खान के जरिए उनसे मिले थे. उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें सुबह की राइड के लिए नई साइकिल खरीदनी थी और जब उन्होंने जायद से इसका जिक्र किया तो जायद ने मुस्कुराते हुए कहा कि इस बारे में सलाह के लिए ऋतिक ही सबसे सही व्यक्ति हैं.

संजय खान ने आगे लिखा कि तय समय पर ऋतिक उनके पास आए और लेटेस्ट साइकिल मॉडल्स के बारे में पूरी जानकारी दी, जिसमें थ्री-स्पीड गियर सिस्टम जैसी डिटेल्स भी शामिल थीं. उनका शांत स्वभाव, स्पष्ट सोच और आत्मविश्वास देखकर वो बेहद प्रभावित हुए. उस समय उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यही नौजवान एक दिन उनकी बेटी सुजैन खान से शादी करेगा और उनके परिवार का हिस्सा बनेगा.

रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे ऋतिक

उन्होंने उस दौर को भी याद किया जब बेंगलुरु में उनके हिल्टन गोल्डन पाम्स होटल का निर्माण पूरा हुआ था. लॉन्च से पहले वो चाहते थे कि उनके करीबी दोस्त वहां रुककर होटल का अनुभव लें. उनकी पत्नी जरीन खान ने भी खुशी-खुशी इस योजना का समर्थन किया. संजय खान के मुताबिक, ये समय खास इसलिए भी बन गया क्योंकि उसी दौरान ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ रिलीज हुई और वो रातों-रात सुपरस्टार बन गए.

'ऋतिक बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं'

ऋतिक की तारीफ करते हुए संजय खान ने लिखा कि उनकी बातचीत से साफ पता चलता था कि स्टारडम के पीछे एक अनुशासित और समर्पित कलाकार है. वो हमेशा सीखने को उत्सुक रहते थे और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर संजय खान के विचारों को बड़े ध्यान से सुनते थे. उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से अपने दोस्तों से कहते आए हैं कि ऋतिक की सफलता उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और कला के प्रति ईमानदारी का नतीजा है. आज ऋतिक बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं- एक स्टार, एक कलाकार और अपनी कला के आजीवन छात्र.

'कभी कोई कड़वाहट नहीं आई'

सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक पर बात करते हुए संजय खान ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी से दो प्यारे नाती- रेहान और रिदान मिले हैं, जिनका पालन-पोषण पूरी ईमानदारी और प्यार से किया गया है. उन्होंने कहा कि ऋतिक और सुजैन का अलग होना बेहद गरिमापूर्ण रहा, जिसमें कभी कोई कड़वाहट नहीं आई. उन्होंने गर्व से कहा कि सुजैन ने ऋतिक को जीवन का सबसे कीमती तोहफा दिया है.

पोस्ट के अंत में संजय खान ने ऋतिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि जब 10 जनवरी को लाखों लोग उनका जन्मदिन मनाएंगे, तब वो भी उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, शांति, खुशी और समृद्धि की कामना करते हैं. उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे ऋतिक. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, बेटा.”

ये भी पढ़ें: The Raja Saab की रिलीज के दिन Sanjay Dutt ने किए पशुपतिनाथ के दर्शन, सामने आया वीडियो

Hrithik Roshan Sanjay khan
Advertisment