थलापति विजय ने Jana Nayagan के लिए वसूले करोड़ों, जानें एक्टर ने आखिरी फिल्म के लिए कितनी ली फीस?

Thalapathy Vijay Fees For Jana Nayagan: थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी बीच एक्टर की फीस को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं थलपति विजय ने अपनी आखिरी फिल्म के लिए कितने करोड़ वसूले है.

Thalapathy Vijay Fees For Jana Nayagan: थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी बीच एक्टर की फीस को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं थलपति विजय ने अपनी आखिरी फिल्म के लिए कितने करोड़ वसूले है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Thalapathy Vijay Fees For his Last Film Jana Nayagan Know Full details

Thalapathy Vijay Fees For Jana Nayagan

Thalapathy Vijay Fees For Jana Nayagan: थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है. ट्रेलर में विजय का दमदार अंदाज और सत्ता की जंग की झलक फैंस को खूब पसंद आ रही है. बॉबी देओल के साथ उनकी टक्कर भी चर्चा में है. इसी बीच फिल्म को लेकर एक और बड़ी चर्चा शुरू हो गई है और वो है थलपति विजय की फीस. तो चलिए जानते हैं थलपति विजय ने अपनी आखिरी फिल्म के लिए कितने करोड़ वसूले है.

Advertisment

विजय ने इतनी ली फीस 

रिपोर्ट्स की मानें तो थलपति विजय ने 'जन नायकन' के लिए करीब 275 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है. खास बात ये है कि ये रकम उन्हें पूरी तरह एडवांस में दी गई है. आपको बता दें एक्टर ने फिल्म के मुनाफे में कोई हिस्सा नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि ये साउथ इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी फीस में से एक है, जिसने सभी को चौंका दिया है.

'जन नायकन' ट्रेलर हुआ रिलीज

बात करें 'जन नायकन' के ट्रेलर में थलपति विजय का किरदार कि तो एक्टर का किरदार वेट्री कोंडन का है जो आम जनता के हक के लिए लड़ता दिखाई देता है जबकि बॉबी देओल विलेन के रोल में अपना आतंक फैलाए जा रहे हैं. बॉबी देओल एकदम खूंखार लग रहे हैं और उनका रोल 'एनिमल' से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. थलपति विजय और बॉबी के बीच तगड़ी भिड़ंत भी होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है. 

ये भी पढ़ें: KGF स्टार यश की मां पुष्पा पर जमीन हड़पने का आरोप, जानिए कोर्ट की कार्यवाही

Thalapathy Vijay Jana Nayagan
Advertisment