KGF स्टार यश की मां पुष्पा पर जमीन हड़पने का आरोप, जानिए कोर्ट की कार्यवाही

KGF Yash Mother Pushpa: यश इन दिनों अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर लगातार चर्चा में हैं. वहीं यश की मां पर जमीन हड़पने का आरोप लगा था जिसके बाद अब कोर्ट की कार्यवाही के बाद इस केस में नया मोड़ सामने आया है.

KGF Yash Mother Pushpa: यश इन दिनों अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर लगातार चर्चा में हैं. वहीं यश की मां पर जमीन हड़पने का आरोप लगा था जिसके बाद अब कोर्ट की कार्यवाही के बाद इस केस में नया मोड़ सामने आया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
KGF Yash Mother Pushpa accused of land grabbing private property demolished on court order

KGF Yash Mother Pushpa: यश इन दिनों अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर लगातार चर्चा में हैं. फैंस एक्टर की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक मामला सुर्खियों में आ गया है, जिसकी वजह उनकी मां पुष्पा अरुण कुमार हैं. दरअसल, यश की मां पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था, जिसे लेकर मामला कोर्ट तक पंहुचा. अब कोर्ट की कार्यवाही के बाद इस केस में नया मोड़ सामने आया है.

Advertisment

जमीन हड़पने पर कोर्ट की कार्यवाही

मामला कर्नाटक के हसन जिले के विद्यानगर इलाके का है. शिकायतकर्ता देवराजू ने आरोप लगाया था कि यश की मां पुष्पा ने करीब 1500 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध कब्जा किया है. पुष्पा ने वहां एक बड़े परिसर का निर्माण करा लिया था, जबकि जमीन पर मालिकाना हक देवराजू का था. हालांकि, यश की मां पुष्पा ने उनके आरोपों का खंडन किया है. वहीं कोर्ट के आदेश के बाद शिकायतकर्ता देवराजू ने पुष्पा के कब्जे से परिसर को खाली करा लिया है. देवराजू अपनी जमीन को खाली कराने के लिए काफी समय से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे.

यश की मां के साथ 65 लाख की धोखाधड़ी 

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब यश की मां किसी विवाद की वजह से चर्चा में आई हों. इससे पहले उनके साथ 65 लाख की धोखाधड़ी का एक मामला भी सामने आया था जिसमें उन्होंने फिल्म प्रमोटर हरीश अरासु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar की जबरदस्त सक्सेस के बीच Sara Arjun ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- जितना शुक्रिया अदा करूं कम है

Yash KGF Yash
Advertisment