/newsnation/media/media_files/2026/01/04/dhurandhar-actress-sara-arjun-shares-post-on-instagram-gave-all-credit-to-makers-and-fans-2026-01-04-13-18-08.jpg)
Dhurandhar Photograph: (Jio Studios and B62 Studios)
Sara Arjun On Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर आज हर तरफ चर्चा में है. रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म ने लगभग 1200 करोड़ रुपये की कमाई करके रिकॉर्ड बना लिया है. जवान, पठान और छावा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई. इस बीच धुरंधर की एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने फिल्म से बतौर लीड डेब्यू किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म की सक्सेस के बाद सारा अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें अपनी पहली फिल्म को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है.
सारा अर्जुन ने शेयर किया पोस्ट
एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने धुरंधर की जबरदस्त सक्सेस का क्रेडिट अपने चाहने वालों को दिया है. एक्ट्रेस शेयर किये पोस्ट में लिखा कि, 'मेरे सबसे मजबूत धुरंधर ऑडियंस. बहुत समय से, ये कहानी चली आ रही है कि ऑडियंस में अब लंबी-चौड़ी कहानी सुनने का सब्र नहीं रहा, ध्यान देने का समय कम हो गया है, सिनेमा को अब अपनी जगह नहीं मिल रही है. लेकिन आपने इसे गलत साबित कर दिया. आपने सभी को ऑडियंस की असली ताकत याद दिलाई और यह भी कि जब लोग किसी ऐसी चीज को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आते हैं जिस पर वो सच में विश्वास करते हैं, तो क्या होता है.
'मैं आपका जितना शुक्रिया अदा करूं कम है'
धुरंधर का सफर आपकी वजह से ही है. आपके प्यार का हर हिस्सा, हर पल, इस फिल्म को आगे ले गया और मैं आपका जितना शुक्रिया अदा करूं कम है. आर्टिस्ट और मेकर्स के तौर पर, हम प्रोसेस के हर हिस्से को कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन ऑडियंस पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं है और ये बहुत खूबसूरत है. हम अपना सब कुछ देते हैं और भरोसा करते हैं कि कोई न कोई, कहीं न कहीं, हमसे जुड़ेगा. जब वो कनेक्शन होता है, तो ये दुनिया की सबसे सुकून देने वाली फीलिंग्स में से एक होती है.
फैंस के सामने सारा अर्जुन ने झुकाया सिर
आपका कोई भी प्यार नजर अंदाज या महसूस न किया गया हो. मुझे जो अपनापन, हिम्मत और अच्छाई मिली है, उसने मुझे शुक्रगुजार कर दिया है. मैं भगवान के सामने और आपके सामने सिर झुकाकर, दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं. मैं अभी बस शुरुआत कर रही हूं और जिस फिल्म का मैं हिस्सा हूं, उसके लिए और जो काम को करने की कोशिश कर रही हूं उसके लिए इतनी जल्दी इस तरह की हिम्मत मिलना मेरे लिए शब्दों से कहीं ज्यादा मायने रखता है. ये मुझे मजबूत बनाता है.
आखिर में, एक्टिंग एक परफोर्मटिवे आर्ट है. हम जो करते हैं, वो इसलिए करते हैं ताकि बाहर किसी को कुछ असली महसूस हो. ये देखना कि आपने सच में इसे महसूस किया, कि कहानी आप तक पहुंची, ये एक ऐसी जीत है जिसका क्रेडिट मैं नहीं लेती. ये क्रेडिट मेकर्स का है. मैं बस इसका हिस्सा बनने के लिए शुक्रगुजार हूं. मैं टीम में सबसे छोटी हूं, लेकिन मैं हम सभी की तरफ से आपको शुक्रिया करती हूं.
ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना ने रचा इतिहास, एक साल में 'धुरंधर' एक्टर ने बना डाला ये जबरदस्त रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us