आपका वीकेंड होगा बेहद खास, नेटफ्लिक्स से लेकर जियो हॉटस्टार तक रिलीज हुईं ये फिल्में और सीरीज

Friday OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए मनोरंजन का डोज अब और बढ़ने वाला है. जी हां, शुक्रवार को मजेदार सीरीज और फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. आप भी देखें लिस्ट.

Friday OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए मनोरंजन का डोज अब और बढ़ने वाला है. जी हां, शुक्रवार को मजेदार सीरीज और फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. आप भी देखें लिस्ट.

author-image
Uma Sharma
New Update
Your weekend will be very special, these movies and series released from Netflix to Jio Hotstar......

Image Source Social Media

Friday OTT Release: वीकेंड शुरू हो चुका है. ऐसे में वीकेंड पर कुछ लोग बाहर घूमने जाते हैं, तो कुछ लोग घर बैठे अपने वीकेंड पर का आनंद उठाते हैं. वहीं अगर आप भी अपने इस वीकेंड पर घर में हैं और कोई अच्छी फिल्म या वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. जी हां, हम आपके लिए लेकर आ गए हैं शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट. तो चलिए देर किस बात की, जानते हैं इनके नाम. 

चमक 2

Advertisment

सोनी लिव पर शुक्रवार को रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘चमक 2’ का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. फैंस को इसके इस सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हुआ. ऐसे में आप भी अपने इस वीकेंड पर इस वेब सीरीज को देख सकते हैं. इसमें गिप्पी ग्रेवाल, मोहित मलिक और मनोज पाहवा जैसे किरदार हैं. 

अदृश्यम सीजन 2

इसके अलावा आप एजाज खान और पूजा गौड़ की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अदृश्यम सीजन 2’ का भी आनंद उठा सकते हैं. जी हां, ये सीरीज भी रिलीज हो चुकी है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. 

टेस्ट

वहीं बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और नयनतार की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'टेस्ट' भी रिलीज हो चुकी है. जो आपके वीकेंड को बेहद खास बनाने वाली है. इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

इन गलियों में

वहीं अविनाश दास के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'इन गलियों में' 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को आप अपने दोस्तों के साथ नजदीकी सिनेमा में देख सकते है. इसमें जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह जैसे कलाकार भी हैं. 

टच मी नॉट

इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर 'टच मी नॉट' भी 4 अप्रैल शुक्रवार को स्ट्रीम हो चुकी है. बता दें, ये एक तेलुगु सीरीज है, जिसके ट्रेलर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: मनोज कुमार की अंतिम विदाई में उनकी तीन चीजें लेकर पहुंची रवीना टंडन, सामने आया वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें OTT Ott Release OTT Web Series ott movies latest ott movies new ott movies
Advertisment