Manoj Kumar Death: अपने जिगरी दोस्त मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे धर्मेंद्र, रवीना भी आईं नजर

Manoj Kumar Death: 4 अप्रैल शुक्रवार को दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऐसे में अब सेलेब्स उनकी अंतिम विदाई के लिए उनके घर जा रहे हैं.

Manoj Kumar Death: 4 अप्रैल शुक्रवार को दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऐसे में अब सेलेब्स उनकी अंतिम विदाई के लिए उनके घर जा रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manoj Kumar Death.......

Image Source Social Media

Manoj Kumar Death: सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर और फेमस निर्देशक मनोज कुमार का 4 अप्रैल शुक्रवार को 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. उनके जाने के बाद से ही हर तरफ मातम छाया हुआ है. इसके साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है. ऐसे में उनकी अंतिम विदाई पर अब स्टार्स उनके घर जा रहे हैं. जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. 

Advertisment

मनोज कुमार की अंतिम विदाई पर पहुंची रवीना टंडन  

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन मनोज कुमार के घर जाते हुए स्पोर्ट हुई हैं. बता दें, एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमे रवीना सफेद कलर का सूट पहने मनोज कुमार के घर उनकी अंतिम विदाई पर पहुंची हैं. इसके साथ ही रवीना वहां पर मनोज कुमार की तेन फेवरेट चीज लेकर पहुंची, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया. आइए हम आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं. 

मनोज कुमार के लिए तीन चीजें लेकर आईं रवीना

दरअसल, रवीना टंडन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'आज मैं उनकी (मनोज कुमार) तीन फेवरेट चीजें लेकर आई हूं, जो उनके ऊपर चढ़ाना चाहूंगी. जो मेने चढाई भी हैं, मैं कल सुबह भी आउंगी चढ़ाने.' उन्हें कहा, एक तो महाकाल की रुद्राक्ष की माला, साई बाबा की विभूति और इंडिया का फ्लैग. क्योंकि मेरे लिए वो भारत थे, भारत हैं और भारत रहेंगे. इनके जैसे इंस्पिरेशन मूवीज और देशभक्ति और भक्ति की मूवीज आजतक किसी ने नहीं बनाई हैं. और न बनाएंगे. उनका एक-एक गाना याद है. और मेरा सबसे फेवरेट है 'जब जीरो दिया मेरे भारत ने' वो हमारे लीजेंड थे, हैं और रहेंगे.

मनोज कुमार के घर पहुंचे धर्मेंद्र 

मनोज कुमार के निधन की खबर सुनकर धर्मेंद्र को भी काफी दुख हुआ है. आंखों के ऑपरेशन के बाद भी धर्मेंद्र मनोज कुमार के घर पहुंचे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, 'हमारी एक साथ कई यादें हैं. हमने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिन एक साथ बिताए थे.'

पूनम ढिल्लों ने कही ये बात

एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने भी शोक जाहिर करते हुए कहा है, 'उन्होंने सबसे खूबसूरत फिल्में बनाईं और सभी पारिवारिक फिल्में थीं जिन्हें सभी एक साथ बैठकर देख सकते हैं और प्रेरणा ले सकते हैं.'

मनोज कुमार के घर पहुंचे प्रेम चोपड़ा

मनोज कुमार के निधन की खबर सुनकर दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी उनके घर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. प्रेम चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मनोज कुमार के घर जाते हुए नजर आ रहे हैं.

 ये भी पढ़ें: मनोज कुमार के बेटे का फ्लॉप रहा करियर, श्रीदेवी का साथ भी नहीं आया काम, जानिए अब क्या करते हैं?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Raveena Tandon Actor Manoj Kumar Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar story Manoj Kumar Films Manoj Kumar life Manoj Kumar Death Manoj Kumar
Advertisment