मनोज कुमार के बेटे का फ्लॉप रहा करियर, श्रीदेवी का साथ भी नहीं आया काम, जानिए अब क्या करते हैं?

Manoj Kumar Son: मनोज कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री का जितना बड़ा नाम थे वैसी जगह उनके बेटे नहीं बना पाए. आइए हम आपको बताते हैं अब क्या करते हैं उनके बेटे?

Manoj Kumar Son: मनोज कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री का जितना बड़ा नाम थे वैसी जगह उनके बेटे नहीं बना पाए. आइए हम आपको बताते हैं अब क्या करते हैं उनके बेटे?

author-image
Uma Sharma
New Update
Manoj Kumar son kunal goswami career was flop even Sridevi support did not work for him know what he does now..........

Image Source Social Media

Manoj Kumar Son: 'भारत कुमार' के नाम से फेमस एक्टर मनोज कुमार 87 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. मनोज कुमार के फैंस से लेकर कई अभिनेता और राजनेता सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. एक्टर अपने पीछे अपनी और अपने दो बच्चों को छोड़कर गए हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी फिल्मों में कदम रखा था, लेकिन उन्हें अपने पापा जैसी सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद जब उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई, तो उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अब कुणाल गोस्वामी क्या करते हैं.

हर तरफ फैल गया स्टारडम

बता दें, मनोज कुमार ने बॉलीवुड में 'फैशन' फिल्म से कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने 80 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था. इसके बाद बाद एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनका स्टारडम हर तरफ फैल गया. मनोज कुमार ने अपने केयर में 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वहीं उन्हें 1992 में पद्मश्री और 2015 में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

बेटे का करियर रहा फ्लॉप

वहीं मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका जादू बतौर एक्टर नहीं चल पाया. आपको बता दें कि फिल्म 'क्रांति' में बतौर चाइल्ड एक्टर काम करने के बाद कुणाल गोस्वामी ने श्रीदेवी की फिल्म कलाकार (1983) में कमा किया, जिसका गाना 'नीले नीले अंबर पर चांद जब आए' तो खूब हिट हुआ लेकिन कुणाल करियर पटरी पर नहीं आया. उन्होंने आगे चलकर 'दो गुलाब', 'पाप' और 'घुंघरू' जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन ये सब हिट नहीं हो पाई. वहीं  बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया.

कुणाल ने टीवी में भी अपनी किस्मत आजमाने के बारे में सोचा, लेकिन वह भी बात नहीं बन पाई. इसके बाद उन्होंने कैटरिंग का बिजनेस शुरू किया, जो उन्हें पसंद भी था. अब कुणाल दिल्ली में अपना कैटरिंग का बिजनेस संभल रहे हैं और अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं. 

ये भी पढ़ें: जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन संग रोमांटिक शूट को किया याद, बोलीं- ‘मैं छटपटा रही थी, वह मेरे इर्द-गिर्द घूमते रहे'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Manoj Kumar Manoj Kumar Films farmer manoj kumar dead Manoj Kumar wife Manoj Kumar life Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death Manoj Kumar Son Kunal Goswami
      
Advertisment