रजनीकांत संग काम कर चुके मशहूर फिल्म निर्माता ने किया सुसाइड, कमरे में लटका मिला शव

KP Choudhary Commits Suicide: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कबाली को बनाने वाले निर्माता केपी चौधरी (KP Choudhary) का निधन हो गया है. आइए जानते हैं कैसे उनकी मौत हुई है.

KP Choudhary Commits Suicide: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कबाली को बनाने वाले निर्माता केपी चौधरी (KP Choudhary) का निधन हो गया है. आइए जानते हैं कैसे उनकी मौत हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
WhatsApp Image 2025-02-03 at 8.54.36 PM

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या

KP Choudhary Commits Suicide:एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि  रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कबाली को बनाने वाले निर्माता केपी चौधरी (KP Choudhary) की संदिग्ध मौत हो गई. सोमवार को उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में उनकी लाश फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद उनकी मौत का कारण सुसाइड बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisment

ड्रग्स मामले में हुए थे गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि के पी चौधरी के आर्थिक तंगी और ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद से काम मे कमी के चलते डिप्रेशन में थे. साल 2023 में उन्हें ड्रग मामले में हैदराबद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में छानबीन पर पता चला था कि उनके पास सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं बल्कि कॉलीवुड में भी क्लाइंट्स थे. वो कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद और उसके डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कामों में शामिल हो गए थे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने गोवा में ओएचएम पब भी खोला था जहां से वो कथित तौर पर फेमस सेलेब्स को ड्रग्स मुहैया कराते थे. वहीं ड्रग्स मामले में फंसने के बाद से ही वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन पर कर्ज देने वालों का दबाव था. हालांकि के पी चौधरी ने आर्थिक तंगी की वजह से ही सुसाइड किया है, फिलहाल पुलिस अभी इसकी जांच में जुटी हुई है. 

रजनीकांत संग किया था काम

गौरतलब है कि केपी चौधरी यानी सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी टॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता रहे हैं. उन्होंने 2016 में आई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली को प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने तब वर्ल्डवाईड 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. और उस साल तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर थी. बता दें कि केपी चौधरी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी बीटेक किया था. उन्होंने पुणे के एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस के तौर पर भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने रजनीकांत की फिल्म कबाली का प्रोडक्शन किया.था.

ये भी पढ़ें- जवान लड़कियों के साथ साइको किलर करता है हैवानियत, फिल्म का क्लाइमेक्स देख घूम जाएगा 360 डिग्री दिमाग

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Rajinikanth मनोरंजन की खबरें KP Choudhary Kabali Film Producer Film Producer KP Choudhary Suicide KP Choudhary Commits Suicide
Advertisment