जवान लड़कियों के साथ साइको किलर करता है हैवानियत, फिल्म का क्लाइमेक्स देख घूम जाएगा 360 डिग्री दिमाग

Suspense Thriller Film on OTT: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्में देखने के शौकिन हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ही फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसे देखकर आपका दिमाग 360 डिग्री घूम जाएगा. फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

Suspense Thriller Film on OTT: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्में देखने के शौकिन हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ही फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसे देखकर आपका दिमाग 360 डिग्री घूम जाएगा. फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New ProjeDS CDSct (72)

साइको किलर की हैवानियत देख कांप जाएंगे आप

Suspense Thriller Film on OTT: दर्शकों के बीच आजकल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर आप भी  सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्में देखने के शौकिन है तो आपको आज उस धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी पहले सीन से महौल बनना शुरू होता है तो वो आखिरी तक रहता है.  जो 2 घंटे 32 मिनट की इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर कूट-कूटकर भरा हुआ है. वहीं फिल्म का क्लाइमेक्स तो इतना जबरदस्त है कि ये आपके दिमाग को 360 डिग्री घूमा देगा.

साइको किलर की हैवानियत देख कांप जाएंगे आप

Advertisment

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'इराइवन' की, जो दक्षिण भारत की एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के हर एक सीन में जबरदस्त सस्पेंस है, जिसके चलते आपका अपनी सीट छोड़ने का भी मन नहीं करेगा. इस फिल्म में नयनतारा, जयम रवि ,राहुल बोस जैसे सितारे हैं.  28 सितंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म को आई एहमद ने डायरेक्ट किया था. दो-दो साइको स्माइली -किलर से भरी ये क्राइम-सस्पेंस मूवी बेहद शानदार साबित हुई थी.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म शुरू में आपको समझ नहीं आएगी लेकिन 12 मिनट के बाद फिल्म की कहानी ऐसे मोड़ पर आती है कि हर कोई हैरान रह जाता है. इस फिल्म की कहानी एक साइको किलर के इर्द गिर्द घूमती है, जो जवान लड़कियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार देता है. जगह-जगह लड़कियों की बॉडी मिलती है, जिनकी आंखें निकाली होती हैं.उनके शरीर के कुछ हिस्से भी धारदार हथियार से कटे रहते हैं. उनके शरीर पर एक कपड़ा नहीं होता. इस सनसनीखेज वारदातों से हर कोई दहल उठता है. हालांकि इन हत्याओं के पीछे की वजह जानने के लिए आपको अपने 2 घंटे 32 मिनट देने होंगे. अगर इस फिल्म को अब तक आपने नहीं देखा है, तो फिल्म को आप नेटफिल्स पर देख सकते हैं. इस मूवी में ऐसे कई भयावाह सीन्स देखने को मिलेंगे, जो आपके होश उड़ा देंगे.

ये भी पढ़ें-कपूर खानदान के ये बेटे-बहू शादी के तीन साल बाद हो गए थे अलग, पति ने छोड़ा साथ तो बेचने लगीं अचार

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें ott movies iraivan Suspense Thriller Film on OTT Jayam Ravi Film Iraivan 2023 Film Iraivan
Advertisment