Tejasswi Prakash On Bald Look: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने लंबे और सिल्की बालों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया. जी हां, तेजस्वी ने कहा है कि अगर किसी किरदार की डिमांड हुई, तो वो बिल्कुल भी हिचकिचाए बिना अपना सिर मुंडवाने के लिए तैयार हैं.
'किरदार के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं'
तेजस्वी प्रकाश ने कहा, 'अगर कैरेक्टर की मांग हुई तो मैं बाल्ड लुक के लिए भी तैयार हूं. मैं अपने सिर के सारे बाल मुंडवा सकती हूं. मैं हमेशा अपने काम को लेकर पूरी तरह कमिटेड रहती हूं. आजकल लोग बाल्ड लुक के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, लेकिन अगर स्क्रिप्ट में दम हुआ तो मुझे बाल कटवाने में कोई दिक्कत नहीं है.'
हेयर केयर रूटीन पर भी की बात
इसके साथ ही अपने बालों की देखभाल को लेकर तेजस्वी ने बताया कि उनके हेयरकेयर रूटीन में उनकी मां की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने ही मुझे इस तरह से पाला है कि बालों की देखभाल मेरी आदत बन गई है. मैं आज भी बालों की चंपी यानी तेल मालिश जरूर करती हूं. इसके बाद हेयरवॉश, फिर 5-10 मिनट का हेयर मास्क और आखिर में सीरम लगाती हूं.'
वजन घटाने में जुटी हैं तेजस्वी प्रकाश
वहीं तेजस्वी इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट के लिए वजन घटा रही हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने अपकमिंग वर्क को लेकर काफी गंभीर हैं और खुद को फिट रखने के लिए मेहनत कर रही हैं. आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' जीतकर देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद वो 'नागिन 6', 'खतरों के खिलाड़ी 10', और 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह फोकस्ड हैं.
करण कुंद्रा संग रिश्ते में हैं तेजस्वी
तेजस्वी प्रकाश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस' के घर में हुई थी और यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई. दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं और हाल ही में एक एडवेंचर ट्रिप पर भी साथ देखे गए थे.
ये भी पढ़ें: 'उनकी एक्टिंग की चरणों की धूल भी नहीं हो', कमल हासन से शाहरुख खान की तुलना पर बुरी तरह भड़के लिलीपुट, कह डाली ऐसी बात