Lilliput Angry On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में शाहरुख ने एक बौने शख्स 'बउआ सिंह' का किरदार निभाया था, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को लेकर तब से ही कई सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में अब एक बार फिर मशहूर एक्टर और लेखक लिलीपुट ने इस फिल्म और शाहरुख की एक्टिंग पर तीखा हमला किया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने किंग खान को लेकर क्या कहा है?
'बौनों की फीलिंग्स को नहीं दिखा पाए शाहरुख'
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में लिलीपुट ने कहा कि किसी नॉर्मल इंसान के लिए अंधे या शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति का किरदार निभाना संभव हो सकता है, लेकिन सही कद के एक्टर के लिए बौने का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. उन्होंने कहा, 'बौने भी सामान्य इंसान होते हैं. उनके हाव-भाव, सोचने का तरीका और भावनाएं आम इंसानों जैसे ही होते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि वो शारीरिक रूप से अलग दिखते हैं. ऐसे में जब आप किसी औसत कद वाले इंसान को तकनीकी तरीकों से छोटा दिखाकर बौने का रोल निभवाते हैं, तो उसमें सच्चाई नहीं आ पाती.'
कमल हासन की ‘अप्पू राजा’ की तारीफ
इसके साथ ही लिलीपुट ने शाहरुख की तुलना कमल हासन से करते हुए कहा कि कमल हासन ने अप्पू राजा में एक बौने व्यक्ति की शारीरिकता और भावनात्मक पहलू को बखूबी पकड़ा था. उन्होंने कहा, 'शाहरुख अच्छे दिखते हैं, प्यारे हैं, लेकिन उन्हें बौने के किरदार में देखना मुश्किल है. क्योंकि लोग उन्हें हीरो की तरह देखने के आदी हैं. कमल हासन ने जिस गहराई और समझदारी से बौने का किरदार निभाया था, वो शाहरुख से कोसों आगे है.'
'कमल हासन की नकल की, लेकिन पहुंच नहीं सके'
कमल हासन और शाहरुख की तुलना पर लिलीपुट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, 'शाहरुख ने कमल हासन की नकल करने की कोशिश की, लेकिन वो उनके मुकाबले कुछ भी नहीं हैं. कमल जी की एक्टिंग की आप चरणों की धूल भी नहीं हैं.'
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने सेट पर की थी ऐसी हरकत, देखकर चौंक गई थीं एक्ट्रेस, अब सालों बाद किया रिवील