Sheeba Chaddha On Salman Khan Behaviour: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. इसी बीच उनकी हिंट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में नजर आईं एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक किस्से को याद किया है. जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने सलमान खान को लेकर क्या कुछ कहा?
सलमान खान बर्ताव देखकर चौंक गई थीं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि शीबा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म उनके करियर की पहली फिल्म थी और सेट पर सलमान खान का बर्ताव देखकर वो हैरान रह गई थीं. वहीं उन्होंने एक हादसे का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे याद है कि सलमान ने बहुत ज़ोर से दरवाजा पटका था. दरवाजे के पीछे एक बुजुर्ग लाइटमैन खड़ा था, जो गिर गया और उसे चोट लग गई. इसके बाद वो सेट से बाहर चला गया.' वहीं शीबा ने आगे कहा कि उन्होंने पहली बार किसी स्टार का ऐसा स्वभाव देखा था और वो इसे देखकर चौंक गई थीं.
सलमान ने गले लगाने से किया था इंकार
इतना ही नहीं, शीबा ने एक और वाकये को साझा करते हुए बताया कि फिल्म के एक सीन में सलमान को उन्हें गले लगाना था, लेकिन सलमान ने मना कर दिया. 'उन्होंने कहा कि वो मुझे गले नहीं लगाएंगे. इस वजह से शूटिंग कुछ देर के लिए रुक गई. फिर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को बीच में आना पड़ा और सलमान को स्क्रिप्ट के अनुसार सीन करने के लिए समझाना पड़ा.'
'अगर थप्पड़ मारा, तो कुछ भी हो सकता है'
इसके अलावा, हाल ही में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने भी सलमान खान को लेकर एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि सलमान सेट पर बड़े प्रैंकस्टर हैं. फिल्म तेरे नाम की शूटिंग के दौरान, एक सीन में जब इंदिरा को सलमान को थप्पड़ मारना था, तो सलमान ने मज़ाक में कहा, 'अगर तुमने थप्पड़ मारा, तो फिर कुछ भी हो सकता है. देख लेना इसका क्या असर होगा.' इस बात से इंदिरा डर गई थीं, लेकिन बाद में पता चला कि ये सिर्फ एक प्रैंक था.
ये भी पढ़ें: 'हनीमून से आ रहे हैं', जेठालाल-बबीता जी को एयरपोर्ट पर साथ देख लोग करने लगे ऐसे-ऐसे सवाल