Tejassvi Prakash Karan Kundra Marriage: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, जिन्होनें 'बिग बॉस 15' के बाद बेशुमार फेम हासिल किया था, अब 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए अपने फैंस का गजब अंदाज में मनोरंजन कर रही हैं, हाल ही में शो पर उनकी मां उन्हें सपोर्ट देने के लिए आई थीं जिन्होंने तेजस्वी की शादी को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है.
इस साल हो जाएंगे हाथ पीले
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की एक फुटेज में शो की होस्ट और जज फराह खान तेजस्वी की शादी की तैयारियों के बारे में पूछते हुए नजर आती हैं जिस पर, तेजस्वी की मां ने जवाब दिया, 'इसी साल हो जाएगी', इसके बाद वहीं मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लग जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी अपना चेहरा नीचे करके शर्माते हुए नजर आती हैं. इसके बाद जब फराह ने करण कुंद्रा का नाम लेकर तेजस्वी को मजाकिया अंदाज में परेशान करना चाहा तब तेजस्वी ने कुछ रियेक्ट ना करते हुए शो को आगे बढ़ने दिया.
तेजस्वी प्रकाश ने अपनी शादी के बारे में क्या कहा?
शो के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने हिंट दिया कि वो करण के साथ कोर्ट मैरिज कर सकती हैं, तेजस्वी ने कहा, 'मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती, मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है, हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे जैसे ज्यादातर लोग करते हैं.'
इस बीच, करण ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सेगमेंट के दौरान प्रकाश के लिए एक वीडियो मेसेज शेयर किया जिसमें उन्होनें बोला, ये एक बहुत ही कठिन शो है, और हर कोई बहुत प्रयास कर रहा है, तेजस्वी के मास्टरशेफ के सफर की बात करें तो, मुझे कहना होगा कि मैंने उन्हें किसी भी शूट पर इतना ईमानदार नहीं देखा, बेचारी, घर पहुंचने के बाद भी, वह अपने फोन पर यूट्यूब वीडियो देख रही होती है और फिर मुझसे पूछती, 'क्या मुझे इमली में मटन बनाना चाहिए?' और मैं उससे कहता हूं, 'मुझे कैसे पता चलेगा?'
उन्होंने आगे कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वह बहुत मेहनत करती है और सभी को उस पर बहुत गर्व है, मेरे लिए, आप हमेशा विजेता रहेंगे, खाना तो मुझे ही है ना इसलिए शुभकामनाएं, और मैं तुमसे प्यार करता हूं, जिस पर तेजस्वी भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, 'ये कितना प्यारा है!'
तेजस्वी और करण के बारे में
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की प्रेम कहानी बिग बॉस 15 के घर के अंदर शुरू हुई, जहां उनका रिश्ता जल्द ही एक गहरे और प्यारे रिश्ते में बदल गया, लगभग चार साल से साथ रह रहे ये कपल एक-दूसरे को जोड़े रखने के लिए एक साथ काफी एफ्फोर्ट्स करते हैं, जिसका प्रमाण उनका सोशल मीडिया आराम से दे सकता है.
ये भी पढ़ें:
'उड़ने की आशा' में सचिन का वीडियो होगा वायरल, सायली करेगी सवाल-जवाब