New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/tkHYEicFRMDXcvRWyWZR.jpg)
उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)
Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो ने अपनी दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 19 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
शो में आप देखेंगे कि सायली जब अपने स्कूटी की कंप्लेंट करने के लिए जाती है, तो उसे पता चलता है कि उसने अपनी स्कूटी को नो पॉर्किंग में खड़ा किया था. जिसकी वजह से उसे बहुत कुछ सुनना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ आपको देखने को मिलेगा कि ईशा पैसे देने से मना करती है. वहीं रोशनी तेजस का साथ देने के लिए कहती है और कोर्ट जानी की बात करती है, तो ईशा काफी ज्यादा डर जाती है.
वहीं वो अपने लॉयर से बात करती है और उसे इन सब से निकालने के लिए कहती है. वहीं दोनों की बातों में सामने आता है कि ईशा इससे पहले भी कई कांड कर चुकी है, तो लॉयर ईशा को यही सलाह देते हैं कि तुम उनके पैसे वापस कर दो क्योंकि अगर वह कोर्ट के चक्कर में फंसी तो उसके सारे कांड बाहर आ सकते हैं. वहीं ईशा वापस कनाडा जाने के लिए उसके पैसे वापस देने के लिए कहती है. वहीं सचिन सायली की मदद करने के लिए पुलिस स्टेशन में आता है, तो वह उसे समझाता है कि स्कूटी को सही जगह पार्क करना यह हमारा काम है. वहीं सचिन और तेजस का पुलिस स्टेशन में आमना-सामना होने वाला होता है कि तभी बीच में पुलिस की गाड़ी आ जाती है.
तभी पुलिस ईशा को कहती है कि वो रोशनी और तेजस के 27 लाख रुपए वापस कर दो. वहीं रोशनी कहती हैं कि 27 लाख नहीं उसके साथ हमारा इंटरेस्ट भी है. जिससे मिलाकर 30 लाख रुपए हो गए है. वहीं तेजस जब केस के पेपर पर साइन करके केस वापस लेने की सोच रहा होता है, तो रोशनी उसे रोक देती है और कहती है कि पहले पैसे वापस मिल जाएं फिर हम केस वापस ले लेंगे.
वहीं अब देखना ये होगा कि क्या रोशनी ईशा के प्लान का पता लगा पाएगा. वहीं सचिन टैक्सी में बैठकर दारू पी रहा होता है, तो कोई उसकी वीडियो वायरल कर देता है. वहीं यहां पर हर कोई सचिन को गलत समझता है और वो कहता है कि उसे किसी ने फंसा दिया है.