9 साल के बच्चे से तेजस्वी ने की शादी, खूब हुआ था बवाल, जब विवादों में रहीं टीवी की ये नागिन

Tejasswi Prakash Controversy: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक बार अपने से आधी उम्र के लड़के के साथ शादी की थी. इस लेकर एक्ट्रेस को काफी विवाद झेलना पड़ा था.

Tejasswi Prakash Controversy: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक बार अपने से आधी उम्र के लड़के के साथ शादी की थी. इस लेकर एक्ट्रेस को काफी विवाद झेलना पड़ा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tejaswi (1)

Tejasswi Prakash Controversy

Tejasswi Prakash Controversy: टीवी की नागिन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीता है. लोग उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ  ग्लैमरस अदा और क्यूटनेस के लिए भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हसीना अपने करियर में विवादों का भी सामना कर चुकी हैं. जिनमें से एक है 9 साल के बच्चे से शादी करना. जी हां, अपने से आधी उम्र के लड़के से शादी करने की वजह से हसीना को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. 10 जून को एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन (Tejasswi Prakash Birthday) मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं क्या है ये पूरा मामला. 

Advertisment

क्यों कि 9 साल के बच्चे से शादी?

दरअसल, तेजस्वी ने रियल लाइफ में नहीं, एक टीवी शो में 9 साल के बच्चे से शादी की थी. उन्होंने 'पहरेदार पिया की' नाम के सीरियल में काम किया था. शो की कहानी एक 18 साल की लड़की की थी, जिसकी शादी उसकी आधी उम्र के राजकुमार से होती है. इस शो के कॉन्सेप्ट से लेकर उसके सीन्स तक हर चीज पर आपत्ति जताई गई थी. इसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि सीरियल को बंद करना पड़ा था. इस वजह से तेजस्वी को भी काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि बाद में ये शो टीवी पर वापस आया. इस बार तेजस्वी को उन्हीं की उम्र के राजकुमार की बीवी दिखाया गया था.

तेजस्वी प्रकाश का वर्कफ्रंट

तेजस्वी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका पहले शो 'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून' था. इसके बाद हसीना ने 'बेइंतेहा', 'बालिका वधू' और 'कृष्णादासी' जैसे कई शोज में काम किया. हालांकि उन्हें पहचाना स्वरागिनी और नागिन 6 जैसे शोज कर मिली. तेजस्वी ने रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 15 भी किया है. बिग बॉस कि तो वो विनर रही थी. वहीं, आखिरी बार तेजस्वी को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था. वहीं, डेटिंग लाइफ की बात करें तो वो एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone के पापा ने अपनी कजिन से की थी शादी, खुद प्रकाश पादुकोण ने किया था खुलासा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Tejasswi Prakash Tejasswi Prakash Birthday मनोरंजन न्यूज़ tejasswi prakash controversy
      
Advertisment