Deepika Padukone के पापा ने अपनी कजिन से की थी शादी, खुद प्रकाश पादुकोण ने किया था खुलासा

Deepika Padukone Father Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के माता-पिता रिश्ते में भाई-बहन लगते थे. खुद प्रकाश पादुकोण ने इस बारे में खुलासा किया था.

Deepika Padukone Father Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के माता-पिता रिश्ते में भाई-बहन लगते थे. खुद प्रकाश पादुकोण ने इस बारे में खुलासा किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Deepika Father

Deepika Padukone Father Marriage: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. एक्ट्रेस के पिता प्रकाश पादुकोण भी अपने जमाने की पॉपुलर पर्सनैलिटी रह चुके हैं. वो बैडमिंटन के खिलाड़ी भी रह चुके हैं. इसी के साथ वो पहले इंडियन थे जिन्होंने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी.  प्रकाश पादुकोण 10 जून को अपना 70वां जन्मदिन (Prakash Padukone Birthday) बना रहे हैं. ऐसे में उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में जानेंगे. जिनमें से एक उनकी शादी से जुड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका के माता-पिता रिश्ते में भाई-बहन लगते थे.

Advertisment

शादी से पहले भाई-बहन थे प्रकाश-उज्जला 

प्रकाश पादुकोण ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और शादी के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो और उनकी पत्नी उज्जला पादुकोण (Ujjala Padukone) सेकेंड कजिन थे. वो उज्जला से बहुत प्यार करते थे और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. प्रकाश ने कहा- 'मुझे याद है कि मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली थी, जिसमें मैं हार गया था. दुनिया का नंबर एक बैडमिंटल प्लेयर होने के बावजूद मैं नौ साल बाद पहली बार नेशनल चैंपियनशिप हारा था. मैं उस वक्त काफी दुखी था. नेशनल चैंपियनशिप हारने के बाद मैंने अपनी दूसरी चचेरी बहन उज्जला पादुकोण से शादी कर ली.'

लोगों ने किया खूब ट्रोल

इसके बाद प्रकाश पादुकोण ने बताया था कि शादी के बाद वो उज्जला के साथ कोपेनहेगन चले गए थे, क्योंकि उन्हें वहां नौकरी मिल गई थी. लेकिन अपनी कजिन से शादी करने को लेकर दीपिका के पिता को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. हालांकि कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया.  क्योंकि दीपिका के पिता साउथ इंडियन है, और साउथ इंडियन कल्चर में ये एक आम प्रथा है, जहां सेकेंड कजिन से शादी हो जाती है. बता दें, दीपिका के पापा  प्रकाश पादुकोण ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के को फाउंडर हैं, जो ओलंपिक खेलों को बढ़ाने के लिए काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- एक 'भूतिया' बंगले ने बर्बाद कर दी इस सुपरस्टार की जिंदगी, पत्नी के अंधविश्वास ने छीन लिया एक्टर का सुख-चैन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news latest news in Hindi prakash padukone मनोरंजन न्यूज़ Deepika Padukone Father prakash padukone Birthday
      
Advertisment