एक 'भूतिया' बंगले ने बर्बाद कर दी इस सुपरस्टार की जिंदगी, पत्नी के अंधविश्वास ने छीन लिया एक्टर का सुख-चैन

Bollywood Superstar bungalow Story: 60-70 के दशक में बॉलीवुड में एक्टर गुरु दत्त का सिक्का चलता था. लेकिन इस नेम, फेम के बाद भी एक्टर का सुख-चैन छिन लिया गया था. वो कैसे चलिए जानते हैं.

Bollywood Superstar bungalow Story: 60-70 के दशक में बॉलीवुड में एक्टर गुरु दत्त का सिक्का चलता था. लेकिन इस नेम, फेम के बाद भी एक्टर का सुख-चैन छिन लिया गया था. वो कैसे चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Guru Dutt

Bollywood Superstar bungalow Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में 60-70 के दशक में गुरु दत्त (Guru Dutt) के नाम का सिक्का चलता था. एक्टर जिस भी फिल्म में होते थे वो सुपरहिट हो जाती थी. एक्टर को फीमेल फैंस ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस भी बेहद पसंद करती थी. लेकिन इस नेम, फेम के बाद भी एक्टर का सुख-चैन छिन लिया गया था. एक्टर ने प्लेबैक सिंगर गीता दत्त (Geeta Dutt) के साथ 1953 में दूसरी शादी की थी. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे सुनने को मिले थे. लेकिन उनके रिश्ते को शायद किसी की नजर लग गई. जिसका खामियाजा एक्टर के आलीशान बंगले को चुकाना पड़ा. वो कैसे चलिए जानते हैं. 

Advertisment

एक्टर की पत्नी को था अंधविश्वास

फेमस जर्नलिस्ट और लेखक यासीर उस्मान की किताब के मुताबिक, गुरु दत्त की पत्नी को लगता था कि उनका बंगला (Guru Dutt Bungalow) भूतिया है. किताब में लिखा है कि- 'घर में एक खास तरह का पेड़ था और गीता कहती थीं कि उसमें एक भूत रहता था. इसकी वजह से उनकी शादी बर्बाद हो रही है. इसकी वजह से गीता ने गुरु दत्त को बंगले को छोड़ देने के लिए कहा. एक्टर के लिए बंगला उनके सपनों का घर था. जिस वजह से वो पूरी तरह से टूट गए थे. उनके पत्नी की वजह से घर को तोड़ना पड़ा. एक्टर की स्थिति इस हद तक खराब हो गई थी कि उन्होंने दो बार इस घर में खुद को मारने की कोशिश भी की थी. एक्टर ने एक बार कहा था- 'घर ना होने की तकलीफ से घर होने की तकलीफ और भयंकर होती है.'

संदिग्ध हालत में हुई एक्टर की मौत

पाली हिल में स्थित गुरु दत्त का बंगला गिर जाने के बाद एक्टर का पत्नी गीता से रिश्ता बिगड़ गया. एक्टर  सेंट्रल बॉम्बे में पेडर रोड पर आर्क रॉयल अपार्टमेंट में अकेले रहने लगे. वहीं, उनकी पत्नी गीता बच्चों के साथ हबूब स्टूडियो के बगल में एक घर में रहती थी. गुरु दत्त की जिंदगी का ये सबसे दर्दनाक पल था. एक्टर पूरी तरह से टूट चुके थे. फिर कुछ साल बाद गुरु दत्त की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. कथित तौर पर एक्टर ने ढेर सारी नींद की गोलियां खा ली थी. वहीं, एक्टर के निधन के 8 साल बाद उनकी पत्नी हीता की भी मौत हो गई थी. एक बंगले ने बॉलीवुड के इन दो स्टार्स की जिंदगी तबाह कर दी. 

ये भी पढ़ें-  अमिताभ बच्चन से लेकर रवीना टंडन तक, मुबंई के जुहू में रहते हैं ये 10 स्टार्स, दो का घर तो है बीच के बेहद करीब

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Guru dutt guru dutt geeta dutt guru dutt films मनोरंजन न्यूज़ guru dutt bangla guru dutt bhootiya bangla
      
Advertisment