अमिताभ बच्चन से लेकर रवीना टंडन तक, मुबंई के जुहू में रहते हैं ये 10 स्टार्स, दो का घर तो है बीच के बेहद करीब

Bollywood Actors Juhu House: बॉलीवुड के कई सितारों के घर मुंबई के जुहू इलाके में हैं. इनमें से दो के घर तो बीच के बेहद करीब हैं. चलिए देखते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

Bollywood Actors Juhu House: बॉलीवुड के कई सितारों के घर मुंबई के जुहू इलाके में हैं. इनमें से दो के घर तो बीच के बेहद करीब हैं. चलिए देखते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ami raveena

Bollywood Actors Juhu House

Bollywood Actors Juhu House: मुंबई का जुहू बेहद पॉश और खूबसूरत जगह है. यहां के बीच और रोड बेहद खूबसूरत है. जुहू में  टीवी और फिल्म जगत के एक से बढ़कर एक मशहूर स्टार्स के घर भी हैं. सितारों के घर के बाहर अक्सर फैंस की भीड़ भीदेखने के लिए मिलती है. स्टार्स ने अपने घरों के नाम भी रखे हैं. आइए जानते हैं किन सितारों का जुहू में घर है.

Advertisment

1. अमिताभ बच्चन का ‘जलसा’

अमिताभ बच्चन का बंगला 'जलसा' जुहू के सबसे फेमस सेलिब्रिटी के घर में से एक है. इसे देखने के लिए फैंस की लाइन लग जाती है. एक्टर यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं. 

2. हेमा मालिनी (Hema Malini)

hemaa

हेमा मालिनी का घर भी मुंबई के जुहू में है. एक्ट्रेस जय हिंद सोसायटी में रहती हैं. एक्ट्रेस के घर का नाम अद्वितीय है. 

3. सनी देओल (Sunny Deol)

sunny da

हेमा के घर से थोड़ी दूरी पर सनी देओल और बॉबी देओल (Bobby Deol) का भी घर है.  सनी, बॉबी, धर्मेंद्र (Dharmendra) एक साथ रहते हैं.

4. अजय देवगन (Ajay Devgn) 

अजय देवगन का घर भी जुहू में है. एक्टर अपनी पत्नी काजोल और बच्चों के साथ शीतल अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके घर का नाम शिव शक्ति है. 

5. रवीना टंडन (Raveena Tandon)

raveenaोो

एक्ट्रेस रवीना टंडन भी मुंबई के निप्पॉन सोसाइटी में जुहू रोड के पास रहती हैं. एक्ट्रेस के घर में एंट्री करते ही गणेश भगवान की बड़ी मूर्ति है. 

6. अनुपम खेर (Anupam Kher)

anupam kherra

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का घर भी जुहू में है. एक्टर अपनी पत्नी के साथ इस घर में रहते हैं, जो बीच के बेहद करीब है. 

7.  ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन भी मुंबई के जुहू रोड पर खरीदे गए एक बंगले में रहते हैं. एक्टर के घर का नाम पारस है. एक्टर के माता-पिता भी जुहू रोड के पास एक घर में रहते हैं.

8. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)

shaktui

इस लिस्ट में पहला नाम शक्ति कपूर का है. एक्टर जुहू के  गांधीग्राम रोड में पाम बीच में रहते हैं. एक्टर वहां अपनी पत्नी और परिवार के साथ रहते हैं. 

9. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)

 शत्रुघ्न सिन्हा का घर 'रामायण' भी जुहू में हैं. एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ इस घर में रहते हैं.

10. अनिल कपूर (Anil Kapoor)

anil k (1)

अनिल कपूर का घर भी मुंबई के जुहू स्थित श्रीनगर रेजीडेंसी सोसाइटी में हैं. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ इस घर में रहेत हैं.

ये भी पढ़ें-  'मेरी आवाज को कोई दबा नहीं सकता', कपिल के शो में वापस लौटे सिद्धू, तो देखकर अर्चना पूरण का बन गया मुंह

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor Bollywood News in Hindi Anupam Kher Raveena Tandon latest entertainment news latest news in Hindi Govinda मनोरंजन न्यूज़ bollywood stars home Actors Juhu House
      
Advertisment