'मेरी आवाज को कोई दबा नहीं सकता', कपिल के शो में वापस लौटे सिद्धू, तो देखकर अर्चना पूरण का बन गया मुंह

Sidhu Return The Great Indian Kapil Show Season: द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन से नवजोत सिंह सिद्धू वापसी कर रहे हैं. वीडियो में सिद्धू को देख अर्चना पूरन सिंह का मुंह बन जाता है.

Sidhu Return The Great Indian Kapil Show Season: द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन से नवजोत सिंह सिद्धू वापसी कर रहे हैं. वीडियो में सिद्धू को देख अर्चना पूरन सिंह का मुंह बन जाता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kapil s

The Great Indian Kapil Show Season

Sidhu Return The Great Indian Kapil Show Season: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन से वापसी कर रहे हैं. शो को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही थी, वहीं अब इसका नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) की वापसी की अनाउंसमेंट की गई. लेकिन, वीडियो में सिद्धू को देख अर्चना पूरन सिंह का मुंह बन जाता है.  इसी के साथ शो की लॉन्च डेट भी रिवील कर दी गई है. 

Advertisment

सिद्धू की एंट्री से अर्चान का बना मुंह

प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह की आंखों पर पट्टी बांधकर बताते हैं कि उन्हें नेटफ्लिक्स बड़ा सरप्राइज दे रहा है. ऐसे में अर्चना घर, गाड़ी और शेयर की देने की बात करती है. लेकिन फिर जैसे ही कपिल उनकी आंखों से पट्टी हटाते हैं, तो सामने नवजोत सिंह सिद्धू खड़े होते हैं. जिसे देखकर उनका मुंह बन जाता है और वो कहती है कि ये सच है कि नहीं. हालांकि वो ये सच मजाकिय अंदाज में करती है. मालूम हो कि, अर्चना पूरण सिंह से पहले कपिल के शो में  नवजोत सिंह सिद्धू जज थे. लेकिन उनके जाने के बाद अर्चना ने उनकी जगह ले ली थी.

'मेरी आवाज को कोई दबा नहीं सकता'

प्रोमो में आगे सिद्धू कहते है- 'जिस तरह आग के गोलों को कोई खा नहीं सकता. पर्वत हिमालय कोई हिला नहीं सकता. उसी तरह सिद्धू की आवाज को कायनात तक कोई दबा नहीं सकता. ये शो सुपरहिट होने वाला है.' वहीं, कपिल अर्चना को खूब डराते हैं और कहते हैं- 'सिद्धू पाजी अब शो में आ गए हैं तो आपको बोलने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए पट्टी अपने मुंह पर बांध लो.' वहीं, अब शो में एक नहीं दो-दो जज होने वाले हैं. ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Partho Ghosh Death: माधुरी दीक्षित संग सुपरहिट फिल्म कर चुके दिग्गज डायरेक्टर का हुआ निधन, इस वजह से हुई मौत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi The Great Indian Kapil Sharma show navjot-singh-sidhu The Great Indian Kapil Show latest entertainment news Kapil Sharma Archana Puran Singh latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment