Partho Ghosh Death: माधुरी दीक्षित संग सुपरहिट फिल्म कर चुके दिग्गज डायरेक्टर का हुआ निधन, इस वजह से हुई मौत

Partho Ghosh Death:90 के दशक के डायरेक्टर का निधन हो गया है. 75 साल की उम्र में दिल का पड़ने की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Partho Ghosh Death:90 के दशक के डायरेक्टर का निधन हो गया है. 75 साल की उम्र में दिल का पड़ने की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
partho

Partho Ghosh Death

Partho Ghosh Death: हिंदी सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही हैं. जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म 100 डेज के डायरेक्टर पार्थो घोष का निधन हो गया है. 75 साल की उम्र में दिल का  पड़ने की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस  ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने डायरेक्ट के निधन की पुष्टि की है.

Advertisment

दिल की बीमारी से थे पीड़ित

बता दें,  पार्थो घोष (Partho Ghosh) लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे. वे मुंबई के मड आइलैंड में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. पार्थो घोष ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. इसके बाद जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ उन्होंने 100 डेज (100 Days) बनाई और रातों-रात फेमस हो गए. 100 डेज बॉलीवुड में उनकी पहली हिट निर्देशित फिल्म थी.  ये फिल्म 1984 की तमिल फिल्म नूरवथु नाल की रीमेक थी.

नाना पाटेकर को बनाया स्टार

100 डेज के बाद पार्थो घोष ने साल 1992 में दिव्या भारती और अविनाश वधावन के साथ 'गीत' का निर्देशन किया. इसके बाद साल 1993 में मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का के साथ उनकी फिल्म 'दलाल' भी लोगों को खूब पसंद आई थी. फिर कई शानदार फिल्में देने के बाद पार्थो घोष ने साल 1996 में 'अग्नि साक्षी' बनाई, जिसमें नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला नजर आए थे. इस फिल्म से नाना पाटेकर को पहचान मिली थी. उन्होंने अपने करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया. उनकी आखिरी फिल्म 'मौसम इकरार के दो पल प्यार के'  थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो बंगाली फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें-  दीपिका कक्कड़ के बाद बिग बॉस की इस विनर को हुई लिवर की बीमारी, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे दुआओं में याद रखना'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Madhuri Dixit latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Partho Ghosh Death Partho Ghosh Partho Ghosh Passes Away
      
Advertisment