दीपिका कक्कड़ के बाद बिग बॉस की इस विनर को हुई लिवर की बीमारी, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे दुआओं में याद रखना'

TV Actress Liver Disease: दीपिका कक्कड़ के बाद टीवी की एक और हसीना को लिवर से जुड़ी बीमारी हो गई है. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

TV Actress Liver Disease: दीपिका कक्कड़ के बाद टीवी की एक और हसीना को लिवर से जुड़ी बीमारी हो गई है. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sana m

TV Actress Liver Disease: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर (Liver Cancer) से जूझ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की सर्जरी हुए थी और उनकी हेल्द पहले से बेहतर है. वहीं, अब टीवी की एक और हसीना को लिवर से जुड़ी बीमारी हो गई है. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक्ट्रेस की दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने अस्पताल से उनकी एक फोटो शेयर की और एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की दुआ की है.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

हम बात कर रहे हैं, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल (Sana Makbul) की. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ ईद मनाते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसके बाद वो अस्पताल मे भर्ती हो गई. उनकी दोस्त ने अस्पताल के बेड से एक्ट्रेस की फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा- 'मेरी सबसे स्ट्रॉन्ग डीवा, मैं तुम पर बहुत गर्व महसूस करती हूं कि तुम इतनी गंभीर बीमारी से इतनी हिम्मत और धैर्य के साथ लड़ रही हो. इंशाअल्लाह, तुम इससे और भी मजबूत बनकर निकलोगी. जल्दी ठीक हो जाओ मेरी जान डीवा सना.' 

sana makbul

सना को क्या हुआ?

वहीं, सना मकबूल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉस्पिटल के बेड से सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे दुआओं में याद रखना'. इस बीच अब लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि एक्ट्रेस को कौन सी बीमारी हो गई है. तो बता दें, कुछ समय पहले सना मकबूल ने खुलासा किया था कि वह ऑटोइम्यून समस्याओं से लड़ रही हैं. इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही लिवर पर हमला करता है, जिससे सूजन और गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. ऐसे में फैंस का मानना है कि सना की अचानक तबीयत इसी वजह से खराब हो सकती है और लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  विजय माल्या के घर की बहू बनना चाहती थीं दीपिका पादुकोण, फिर इस गंदी हरकत की वजह से तोड़ा रिश्ता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dipika kakar Sana Makbul मनोरंजन न्यूज़ sana makbul health sana makbul liver disease sana makbul Autoimmune Hepatitis
      
Advertisment