/newsnation/media/media_files/2025/02/22/AkG4ywzQtanmA87CYslD.jpg)
Photograph: (Social Media)
तेलुगु सिनेमा के उभरते सितारे तेजा सज्जा अपनी अगली फिल्म 'मिराई' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. उनकी पिछली फिल्म 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब फैंस बेसब्री से उनकी अगली एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'मिराई' का इंतजार कर रहे हैं. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'डेट को मार्क कर लीजिए. #MIRAI अब 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. सुपर योद्धा का उदय होने वाला है, एक शानदार एक्शन-एडवेंचर के लिए तैयार हो जाइए.'
Mark the date.#MIRAI ~ 𝐀𝐔𝐆𝐔𝐒𝐓 𝟏, 𝟐𝟎𝟐𝟓 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 22, 2025
The rise of #SuperYodha begins in theatres worldwide 🥷 ⚔️
Get ready to witness a breathtaking action adventure on the big screen ❤️🔥#MIRAIonAUGUST1st 🔥
SuperHero @tejasajja123
Rocking Star @HeroManoj1@RitikaNayak_… pic.twitter.com/21JH9COQe4
प्रभास की फिल्म से टकराव से बचने के लिए बदली गई डेट?
बता दें कि पहले 'मिराई' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन इसी महीने 10 अप्रैल को प्रभास और निर्देशक मारुति की फिल्म 'द राजा साब' रिलीज होने जा रही है. प्रभास की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्रेज होता है, इसलिए 'मिराई' के मेकर्स ने शायद यह समझदारी भरा फैसला लिया कि उनकी फिल्म किसी बड़े स्टार की फिल्म से न टकराए. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी वजह नहीं बताई गई है.
फिल्म में तेजा सज्जा का दमदार लुक
फिल्म के मेकर्स पीपल मीडिया फैक्ट्री ने पिछले साल अगस्त में 'मिराई' से तेजा सज्जा का फर्स्ट लुक जारी किया था. इसमें उन्हें बेहद स्टाइलिश और दमदार अवतार में देखा गया था. उसी समय यह कंफर्म किया गया था कि फिल्म 2D और 3D दोनों फॉर्मेट में रिलीज होगी, जिससे दर्शकों को जबरदस्त विजुअल एक्सपीरियंस मिलने वाला है.
'मिराई' की स्टारकास्ट और क्रू
फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है. 'मिराई' में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज और ऋतिका नायक मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसे टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायलॉग्स मनीबाबू करनाम ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत गौरा हरि ने तैयार किया है. आर्ट डायरेक्शन की जिम्मेदारी नागेंद्र रंगाला ने संभाली है.
अब जब फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है, तो फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. 'मिराई' एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होने वाली है, जो सुपरहीरो थीम पर आधारित होगी. ऐसे में दर्शकों को एक और धमाकेदार विजुअल ट्रीट मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: किराया भरने के लिए कभी वॉचमैन की नौकरी करता था ये एक्टर, अब है इतने करोड़ नेटवर्थ का मालिक