किराया भरने के लिए कभी वॉचमैन की नौकरी करता था ये एक्टर, अब है इतने करोड़ नेटवर्थ का मालिक

Actor Struggle: आज हम एक ऐसे टीवी एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. ये एक्टर वॉचमैन की नौकरी करके घर का किराया देता था और अपना गुजारा करता था.

Actor Struggle: आज हम एक ऐसे टीवी एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. ये एक्टर वॉचमैन की नौकरी करके घर का किराया देता था और अपना गुजारा करता था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
gurmeet

Image Source-Instagram

Actor Struggle: मनोरंजन जगत में कई ऐसे सितारे हैं, जो आज भले ही ऊंचाइयों पर पहुंच गए है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. स्टारडम से पहले कई स्टार्स को छोटी-छोटी नौकरियां करके अपना गुजारा करना पड़ता था. किसी के पास खाने तो किसी के पास रहने के लिए घर भी नहीं हुआ करता था. हम एक ऐसे टीवी एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी स्ट्रगल किया. ये एक्टर  वॉचमैन की नौकरी करके घर का किराया देता था और अपना गुजारा करता था. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.

कौन है ये एक्टर

Advertisment

हम बात कर रहे हैं,  राम के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary Birthday) की. जो 22 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे. एक्टर बिहार के रहने वाले हैं और जब वो 10 साल के थे, तब से एक्टिंग करना चाहते थे. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए जब गुरमीत मुंबई आए तो उनके पास खर्च उठाने तक के पैसे नहीं थे. इस लिए जिस इंस्टीट्यूट में वो एक्टिंग सीखते थे, वहीं उन्होंने वॉचमैन की नौकरी की और फिर जो पैसे मिलते थे उससे किराया देना और खर्चा उठाया करते थे. फिर काफी मेहनत के बाद उन्हें साल 2009 में टीवी शो रामायण में राम का किरदार मिले, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.

कितनी है एक्टर की नेटवर्थ?

राम के किरादर के बाद एक्टर की किस्मत बदल गई और उन्होंने गीत हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह जैसे कई हिट शोज में काम किया. वहीं, अब एक्टर ने ओटीटी पर भी कदम रख दिया है और कई सीरीज में नजर आ चुके है. हाल ही में एक्टर को सीरीज 'ये काली काली आंखें 2' में दमदार रोल में देखा गया था. वहीं एक्टर बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाल जीते हैं. उनके पास घर के साथ-साथ कई गाडियां भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरमीत चौधरी की नेटवर्थ 30 से 40 करोड़ रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें- हॉलीवुड की इस फिल्म में सलमान खान-संजय दत्त का होगा कैमिया? शूटिंग सेट से Video वायरल

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi gurmeet choudhary tv news in hindi Gurmeet Choudhary Birthday
Advertisment