Tej Pratap Yadav Offered Bigg Boss 19 By Salman Khan: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. जी हां, सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो हर बार किसी नई थीम और धमाकेदार कंटेस्टेंट्स के साथ सुर्खियों में रहता है. वहीं इस बार शो की थीम 'राजनीति' रखी गई है, जिसके तहत सिर्फ गेम नहीं बल्कि सत्ता और रणनीति का भी तड़का दर्शकों को देखने को मिलेगा. इस थीम को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने कई चर्चित चेहरों से संपर्क किया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
तेज प्रताप यादव को मिला खास न्योता
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप को खुद सलमान खान ने फोन कर शो का हिस्सा बनने का ऑफर दिया है. हालांकि, तेज प्रताप यादव ने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है. उनका कहना है कि वो इस वक्त 'चुनाव लड़ने' और 'बिग बॉस में भाग लेने' के बीच निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने शो के मेकर्स से सोचने के लिए कुछ वक्त मांगा है.
कई सेलेब्स को भी किया गया अप्रोच
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव के अलावा, एक्ट्रेस रूपम शर्मा को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. इस बात की पुष्टि खुद रूपम शर्मा ने की है. हालांकि, उनके और मेकर्स के बीच अभी बातचीत जारी है और फिलहाल इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं 'बिग बॉस 19' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन-कौन से चर्चित चेहरे इस बार घर में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: वीर पहाड़िया संग डेटिंग रूमर्स के बीच फ्यूचर प्लानिंग कर रहीं तारा, शादी और बच्चों को लेकर कही ये बात