/newsnation/media/media_files/2025/08/02/tara-sutaria-5-2025-08-02-16-30-53.jpg)
Tara Sutaria-Veer Pahariya Photograph: (Social Media)
Tara Sutaria on Marriage and Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपने काम से ज्यादा वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जब से दोनों को पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा गया है. तब से ही चारों ओर बस इनके अफेयर के चर्चे हो रहे हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा कि वो इस समय बेहद ही हैप्पी प्लेस में हैं. वहीं, तारा ने शादी और बच्चों को लेकर भी बात की है. चलिए चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा है.
मां बनने को लेकर क्या बोलीं तारा?
हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया संग बातचीत के दौरान तारा ने मां बनने और बच्चों को लेकर अपने विचार रखे. जब तारा से पूछा गया कि क्या वो जिंदगी में कभी मां बनने का सपना देखती हैं. तो एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे मां बनने के बारे में नहीं पता, मैं इसे लेकर श्योर नहीं हूं. ये बहुत दिलचस्प और ट्रिकी वक्त है बच्चे करने के बारे में सोचने का, जब दुनिया में इतना कुछ गलत हो रहा है. ये एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं हर वक्त सोचती हूं.' 'जिंदगी बताएगी कि ये चीज मेरे लिए है और जिसके भी साथ मैं रहूंगी उसके लिए है या नहीं, लेकिन अभी के लिए मैं इस बारे में नहीं सोच रही हूं.'
शादी को लेकर कही ये बात
वहीं, जब रणवीर ने तारा से पूछा कि क्या वो शादी करना चाहती हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल.' तारा ने ये भी कहा- 'मुझे प्यार से प्यार है. जो भी मुझे जानता है ये बात जानता होगा.' बता दें, तारा सुतारिया ने 2019 में आदर जैन को डेट करना शुरू किया था. लेकिन साल 2023 में दोनों का ब्रेकआप हो गया था. आदर ने तारा की फ्रेंड रहीं आलेखा आडवाणी से शादी कर ली है. वहीं, अब तारा एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन को अभी तक कंफर्म नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने अजय देवगन को बनाया मुंहबोला बाप? असली पिता ने छोड़ दिया है साथ